भारतीय महिला और पुरुष क्रिकेट टीम एशियन गेम्स 2023 में पहली बार हिस्सा ले रहे हैं और ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि दोनों टीमें क्रिकेट प्रतियोगिता में देश के लिए मेडल जीत सकते हैं। एशियन गेम्स में हिस्सा ले रहे भारतीय पुरुष और महिला टीमों के बारे में टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर डब्ल्यू वी रमन ने जनसत्ता डॉट कॉम से बात करते हुए बताया कि भारतीय टीम फाइनल में पहुंचेगी या नहीं साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि भारतीय युवा क्रिकेटर्स के लिए एशियन गेम्स में हिस्सा लेना कितना फायदेमंद साबित हो सकता है।
हरमनप्रीत का विकल्प हैं स्मृति मंधाना
डब्ल्यू वी रमन से पूछा गया कि हरमनप्रीत कौर ने बांग्लादेश के खिलाफ जिस तरह का बर्ताव किया था क्या वह सही था और किसी भी खिलाड़ी के लिए अनुशासन कितना जरूरी है। इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि हरमनप्रीत कौर ने जिस तरह का बर्ताव किया था उससे लिए उन्हें नियम के हिसाब से सजा दे दी गई और इस विषय पर चर्चा करना शायद अब सही नहीं होगा। वहीं उन्होंने कहा कि हरमनप्रीत कौर पर दो मैचों का बैन लगाया गया था। इसकी वजह से वह एशियन गेम्स में दो मैच नहीं खेल पाएंगी, लेकिन अच्छी बात यह है कि उनकी अनुपस्थिति में टीम के पास स्मृति मंधाना के रूप में ऐसी खिलाड़ी हैं जो टीम को बेहतर तरीके से लीड कर सकती हैं।
फाइनल में पहुंचेगी भारतीय पुरुष और महिला टीम
डब्ल्यू वी रमन से यह सवाल किया गया कि वह एशियन गेम्स में पुरुष और महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में किस-किस टीम को फाइनल में देखते हैं। इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि फाइनल में भारतीय पुरुष और महिला टीम जरूर पहुंचेगी, लेकिन दूसरी टीम के बारे में बताया थोड़ा मुश्किल है। उन्होंने आगे कहा कि महिला या पुरुष टीम में पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका भी हैं जो फाइनल तक पहुंच सकते हैं।
युवा खिलाड़ियों के लिए एशियन गेम्स बड़ा मौका
पूर्व भारतीय क्रिकेटर से जब यह पूछा गया कि एशियन गेम्स के लिए भारतीय पुरुष टीम में काफी सारे युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है तो यह इवेंट उनके लिए कितना बड़ा अवसर होगा। इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि युवा भारतीय खिलाड़ियों के लिए यह बड़ा मौका है। इस टूर्नामेंट के जरिए उन्हें पता चलेगा कि मल्टीनेशनल टूर्नामेंट किस तरह से खेला जाता है साथ ही इसमें किस तरह की स्थिति होती है इससे भी वह रूबरू होंगे। इसके अलावा वहां पर खेलने से इन खिलाड़ियों का रिदम भी बना रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि ऋतुराज गायकवाड़ बतौर कप्तान और बतौर खिलाड़ी काफी सक्षम हैं और भविष्य में वह टीम इंडिया के कप्तान भी बन सकते हैं। आपको बता दें कि एशियन गेम्स का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जा रहा है।