एशिया कप 2023 के सुपर फोर में भारतीय क्रिकेट टीम को पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को कोलंबो में खेलना है। इस मुकाबले से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक इंटरव्यू के दौरान कई मामलों पर बात की और यह भी बताया कि इस टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के साथ उनकी किस तरह की बातें होती है। वहीं उन्होंने ऋषभ पंत के बारे में भी अपनी राय जाहिर की।
कोहली से होती है टीम के बारे में बातचीत
रोहित शर्मा ने एक यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए बताया कि मैं और विराट कोहली दोनों मिलकर बल्लेबाजी के बारे में, टीम के बारे में, विरोधी टीम और गेंदबाजों के बारे में काफी चर्चा करते हैं। हम दोनों सीरीज दर सीरीज चीजों को देखते हैं। रोहित शर्मा ने कहा कि भारतीय टीम ने साल 2020-21 में गाबा में जो टेस्ट मैच जीता था मेरी राय में वह टीम इंडिया द्वारा अब तक खेला गया सबसे अच्छा टेस्ट मैच था।
गेल का रिकॉर्ड तोड़ना होगा मजेदार
इंटरनेशनल क्रिकेट में क्रिस गेल के नाम पर अभी सबसे ज्यादा छक्के हैं और रोहित शर्मा उनके आगे निकल सकते हैं। इसके बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि अगर ऐसा हुआ तो अनोखा होगा और मेरे नाम पर इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के होंगे। मैंने अपने जीवन में कभी नहीं सोचा था कि मेरे नाम पर सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड कभी दर्ज हो सकता है। मैं क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ दूंगा यह अपने आप में मजेदार है।
ऋषभ को अपनी मानसिकता बदलने की जरूरत नहीं
रोहित शर्मा ने ऋषभ पंत के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्होंने अब तक अपने करियर में जिस तरह से खेला है मैं चाहता हूं कि वह उसी तरह से खेलें और अपने दृष्टिकोण और मानसिकता को नहीं बदलें। वह हमेशा अपने खेल का समर्थन करते हैं और ऐसा नहीं है कि वह एक ही तरह से खेलते हैं। उन्होंने हमेशा कहा है कि मैं टीम की स्थिति को समझने के बाद खेलता हूं।