Asia Cup: एशिया कप के फाइनल में भारत का सामना पाकिस्तान के साथ 28 सितंबर यानी रविवार को होगा। भारत इस मैच में अपने खिताब को डिफेंड करने की कोशिश करेगा। वैसे भारतीय टीम जिस तरह की लय में है उससे लगता तो यही है कि वो जीत के लिए फेवरेट है, लेकिन पाकिस्तान भी कोशिश करेगा कि वो खिताबी जीत हासिल करे।

इसमें कोई शक नहीं है कि पाकिस्तान की टीम भारत के मुकाबले थोड़ी कमजोर नजर आती है, लेकिन भारत को फाइनल में कैजुअल को बिल्कुल नहीं होना पड़ेगा और जीत के लिए पूरी जोर लगानी होगी। पाकिस्तान के खिलाफ भारत को अपनी बेस्ट टीम के साथ उतरना होगा और सहवाग ने बताया कि वो बेस्ट टीम क्या हो सकती है।

भारतीय प्लेइंग इलेवन में हो सकते हैं दो बदलाव

श्रीलंका के खिलाफ हमने देखा कि भारत का मैच सुवर ओवर तक गया और दोनों टीमों ने 202-202 रन बनाए। हालांकि भारत को सुपर ओवर में जीत मिली, लेकिन एक सच ये भी रहा कि टीम इंडिया 202 के बड़े स्कोर को भी डिफेंड नहीं कर पाई। ऐसे में दुबई में होने वाले फाइनल में भारत को गेंदबाजी में भी काफी सावधानी बरतनी होगी।

भारत-श्रीलंका सुपर 4 मैच में कमेंट्री के दौरान जब विवेक राजदान ने पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग से पूछा कि पाकिस्तान के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी तो उन्होंने जबाव देते हुए कहा कि जो टीम श्रीलंका के खिलाफ खेल रही है उसमें से अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा की छुट्टी हो सकती है और उनकी जगह जसप्रीत बुमराह और शिवम दुबे की फिर से टीम में वापसी हो जाएगी।

सहवाग ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल के लिए वो भारतीय प्लेइंग इलेवन में सिर्फ यही दो बदलाव देख रहे हैं और इसके अलावा किसी बदलाव की संभावना नजर नहीं आती है। विवेक राजदान ने भी सहवाग की इस बात पर सहमति जताई और कहा कि ये भारत का सही कांबिनेशन होगा। वहीं इन दोनों ने ये भी कहा कि अगर टीम में कोई फोर्स बदलाव हो जाए तो बात अलग है। आपको बता दें कि फाइनल से पहले पाकिस्तान को भारत ने इस एशिया कप में पहले दो बार हराया है।

पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती।