Asia Cup 2025: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने एशिया कप के लिए भारतीय टीम में संजू सैमसन के चयन की आलोचना की। सीनियर खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में संजू सैमसन भारतीय टी20 टीम के नियमित सदस्य बन गए थे और ओपनिंग की भूमिका मिलने पर उन्होंने इस मौके का पूरा फायदा भी उठाया था।
संज को टीम में नहीं करना चाहिए था शामिल
एशिया कप से पहले संजू ने 10 पारियों में तीन शतक लगाए थे। हालांकि जब शुभमन गिल टीम में वापस आए तो संजू सैमसन को मिडिल ऑर्डर में भेज दिया गया और वह उस पोजीशन में खुद को एडजस्ट नहीं कर पाए। उन्हें जीतेश शर्मा के बजाय मौका दिया गया लेकिन उन्होंने कोई खास प्रदर्शन नहीं किया। उन्होंने ओमान के खिलाफ मुश्किल से 50 रन बनाए और पाकिस्तान के खिलाफ भी संघर्ष किया। अख्तर ने कहा कि भारत को संजू सैमसन की जगह केएल राहुल को टीम में चुनना चाहिए था।
केएल राहुल को देना चाहिए था मौका
शोएब अख्तर ने पाकिस्तानी टीवी शो गेम ऑन पर कहा कि कप्तान कीजिए कि भारतीय टीम में केएल राहुल नहीं हैं। इस टीम में संजू सैमसन की जगह केएल राहुल को होना चाहिए था, लेकिन वो नहीं हैं। संजू सही तरीके से शॉट नहीं खेल पाते हैं और वो इस टीम की सबसे कमजोर कड़ी हैं। पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 4 मुकाबले में मैच 19वें ओवर में खत्म हुआ जबकि मैच इतनी देर तक नहीं चलता। अगर केएल राहुल टीम में होते तो भारत 5 ओवर पहले ही मैच खत्म कर देता।