शाहीन अफरीदी ने भारत के खिलाफ अब तक काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और एशिया कप 2023 के लीग मैच में वह टीम इंडिया के खिलाफ खूब प्रभावी रहे थे और 4 विकेट भी लिए थे। उन्होंने लीग मैच में नई गेंद के साथ रोहित शर्मा और विराट कोहली के विकेट लिए जबकि गेंद के पुरानी होने के बाद उन्होंने हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा का शिकार किया था।

इसके बाद एशिया कप 2023 में जब 10 सितंबर को कोलंबो में सुपर 4 के मैच में जब भारत-पाकिस्तान का आमना-सामना हुआ तब फैंस को इस बात का इंतजार था कि शाहीन क्या फिर से पहले जैसी गेंदबाजी कर पाएँगे। हालांकि इस मैच में शाहीन टीम इंडिया के खिलाफ वैसा प्रदर्शन नहीं कर पाए जैसा लीग मैच में किया था और रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने मिलकर उनके पहले 3 ओवर में 31 रन कूट डाले।

बट ने शाहीन को लताड़ा

अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सलमान बट ने शाहीन की तरफ से जरूरत से ज्यादा प्रयास करने और उनके अधीर होने के लिए उनकी आलोचना कर दी। बट का मानना है कि शाहीन हर गेंद पर विकेट लेने की कोशिश कर रहे थे और इसकी वजह से उन्होंने बहुत सी चीजें करने की कोशिश की। सलमान ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि शुभमन गिल ने शुरुआत में आक्रामक क्रिकेट खेला और मुझे एस शॉट बताएं दो उन्होंने स्विंग होती गेंद के खिलाफ नहीं मारा। मुझे लगता है कि शाहीन अफीरीदी बहुत ही ज्यादा अधीर थे। अगर आपको गेंद लगती है तो आपको यह समझने की जरूरत है कि बल्लेबाज भी आ गया है।

शुभमन गिल हैं सुपर स्टार बल्लेबाज

बट ने आगे कहा कि अगर कोई अच्छा बल्लेबाज कुछ शानदार शॉट खेलता है तो इसका मतलब यह नहीं है कि आपने अच्छी गेंदबाजी नहीं की। शाहीन ने बहुत सी चीजें करने की कोशिश की और इस दौरान कुछ छोटी गेंदें फेंकी, कुछ फुललेंथ डीलिवरी की और कुछ गेंदें विकेट के आसपास फेंकी। उन्होंने तीन ओवरों में पांच से छह चीजें करने की कोशिश की। वह इस वजह से पिट गया क्योंकि वह हर गेंद पर विकेट लेने की कोशिश कर रहा था। बट ने गिल के बारे में कहा कि उन्होंने बेहतरीन शॉट्स खेले और कोई जोखिम नहीं लिया। पाकिस्तान की गेंदबाजी आक्रमण की काफी चर्चा की, लेकिन इस तरह के दवाब में उन्होंने जैसी बल्लेबाजी की उससे दिखता है कि वह मानसिक रूप से बहुत मजबूत हैं। यह बहुत अच्छी खबर है कि इंटरनेशनल क्रिकेट में सुपर स्टार बल्लेबाज आ गया है।