रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम सुपर फोर में अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को खेलेगी और इस मैच में भारतीय फैंस की निगाहें कप्तान हिटमैन पर लगी होगी। हिटमैन ने अपनी लय पा ली है और नेपाल के खिलाफ उन्होंने 5 छक्के और 6 चौकों की मदद से नाबाद 74 रन की पारी खेली। अब पाकिस्तान के विरुद्ध उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद टीम जरूर कर रही होगी। रोहित शर्मा ने नेपाल के खिलाफ अपनी पारी के दौरान 5 छक्के लगाए थे और अब वह इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज क्रिस गेल के नजदीक पहुंच गए हैं।

क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब पहुंचे रोहित शर्मा

क्रिस गेल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में तीनों प्रारूपों के मिलाकर 483 मैचों में 553 छक्के लगाए थे तो वहीं रोहित शर्मा 446 मैचों में 539 छक्के लगाए हैं। अब रोहित शर्मा अगर एशिया कप के दौरान 15 छक्के लगा लेते हैं तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर पहुंच जाएंगे। एशिया कप में भारत को अभी सुपर चार में तीन मैच खेलने हैं और उसके बाद अगर टीम इंडिया फाइनल में पहुंचती है तो कुल चार मैच हो जाएंगे। यानी रोहित अभी एशिया कप में चार मैच खेल सकते हैं और इस दौरान वह गेल को पीछे छोड़ सकते हैं।

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

क्रिस गेल- 553 छक्के
रोहित शर्मा- 539 छक्के
शाहीद अफरीदी- 476 छक्के

इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित ने बनाए हैं 17 हजार से ज्यादा रन

रोहित शर्मा की बात करें तो उन्होंने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 446 मैचों की 467 पारियों में 43.09 की औसत के साथ 17452 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 44 शतक और 94 अर्धशतक लगाए हैं जबकि 28 बार वह जीरो पर अपना विकेट गंवा चुके हैं। रोहित शर्मा का इंटरनेशनल क्रिकेट में बेस्ट स्कोर 264 रन रहा है। इसके अलावा वह इन मैचों में अब तक 1652 चौके जबकि 539 छक्के लगाए हैं। रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में 62 बार नाबाद रहे हैं।