एशिया कप के इस सीजन में भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में आठवीं बार खिताब जीतने की कोशिश करेगी। रोहित शर्मा का एशिया कप में अब तक अच्छा प्रदर्शन रहा है और बतौर कप्तान भी वह इस टूर्नामेंट में सफल रहे हैं, लेकिन बात अगर एशिया कप के एक सीजन में कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की हो तो उसमें टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी पहले नंबर पर हैं। एशिया कप में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट में भारत के तीन जबकि श्रीलंका और पाकिस्तान के एक-एक खिलाड़ी शामिल हैं।

एशिया कप के एक सीजन में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन एमएस धोनी के नाम

एशिया कप टूर्नामेंट के एक सीजन में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में एमएस धोनी पहले नंबर पर शामिल हैं। धोनी ने यह कमाल साल 2008 में किया था और उस सीजन में उन्होंने 327 रन बनाने में सफलता हासिल की थी। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर टीम इंडिया के मौजूद कप्तान रोहित शर्मा हैं जिन्होंने साल 2018 में 317 रन बनाए थे जबकि तीसरे नंबर पर श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अर्जुन राणातुंगा हैं जिन्होंने 1997 में 272 रन बनाए थे। इस लिस्ट में चौथे नंबर पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी हैं जिन्होंने 2010 में 265 रन बनाए थे जबकि साल 2004 में बतौर कप्तान एशिया कप में 244 रन बनाकर सौवर गांगुली लिस्ट में पांचवें स्थान पर मौजूद हैं।

एशिया कप टूर्नामेंट में एक कप्तान द्वारा सर्वाधिक रन

327 रन – एमएस धोनी (2008)
317 रन – रोहित शर्मा (2018)
272 रन – अर्जुन रणतुंगा (1997)
265 रन – शाहिद अफरीदी (2010)
244 रन – सौरव गांगुली (2004)

एशिया कप में एमएस धोनी का प्रदर्शन

एमएस धोनी के एशिया कप में प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 19 मैचों की 16 पारियों में 64.80 की औसत से 648 रन बनाए थे। उन्होंने एशिया कप में एक शतक लगाया था और तीन अर्धशतक लगाए थे और बेस्ट स्कोर नाबाद 109 रन था। धोनी ने इस मैचों में 47 चौके व 12 छक्के लगाए थे।