Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 में भारत के खिलाफ सुपर-4 के मुकाबले से पहले पाकिस्तान की टीम को तगड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज शाहनवाज दाहनी चोटिल हो गए हैं। वह साइड स्ट्रेन के कारण रविवार को नहीं खेल पाएंगे। इससे टीम की गेंदबाजी और कमजोर हो गई है। इससे पहले स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और मोहम्मद वसीम जूनियर चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं।

दाहनी के बाहर होने के बाद पाकिस्तान के खिलाफ मैच में हसन अली को मौका मिल सकता है। शारजाह में शुक्रवार को हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ मैच में गेंदबाजी के दौरान उन्हें चोट लग गई। इससे पहले शुक्रवार टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा था। स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए। उनकी जगह अक्षर पटेल को टीम में चुना गया। जडेजा ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में शानदार बल्लेबाजी की थी। उन्होंने मैच के हीरो हार्दिक पांड्या के साथ महत्वपूर्ण साझेदारी की थी।

सुपर-4 में किस टीम की होगी किससे भिड़ंत, देखें पूरा शेड्यूल

बयान के मुताबिक, मेडिकल टीम अगले 48-72 घंटों तक दाहनी की निगरानी करेगी और आगे का फैसला करेगी। इस बीच पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह को गुरुवार को दुबई में आईसीसी अकादमी में नेट्स में अपने बाएं पैर को टेप के साथ देखा गया था। भारत के खिलाफ मैच में उन्हें क्रैंप आ गए थे। भारत के खिलाफ मैच में दहानी ने 6 गेंदों पर 16 रनों की तेज पारी खेलकर अपनी टीम को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया था।

पिछले रविवार को हार्दिक पांड्या के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ पांच विकेट से रोमांचक जीत दिलाई। पांड्या ने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट लिए। पाकिस्तान की टीम 19.5 ओवर में 147 रन पर ऑल आउट हो गई। फिर 17 गेंदों में 33 रन बनाए। मोहम्मद नवाज के आखिरी ओवर में छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई।

रविंद्र जडेजा ने 29 गेंदों में 35 रन का योगदान दिया। टीम इंडिया के सीनियर तेज गेंदबाद भुवनेश्वर कुमार ने शानदार गेंदबाजी की 26 रन देकर 4 विकेट लिया। बल्लेबाजी की बात करें तो टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 34 गेंदों में 35 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद नवाज ने 3 और नसीम शाह ने दो विकेट लिए।