एशिया कप के लिए विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल के फिटनेस अपडेट पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने सीधा जवाब दिया है। क्रिकेटर से कमेंटेटर बने कैफ ने सुपर 4 मैच के दौरान राहुल की उपलब्धता पर भी संदेह व्यक्त किया। यह बयान तब आया जब भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने सोमवार को कहा कि एशिया कप में पाकिस्तान और नेपाल के खिलाफ ग्रुप-स्टेज के मैचों में केएल राहुल नहीं खेल पाएंगे। कैफ ने यह भी कहा कि इशान किशन मिडिल ऑर्डर में केएल राहुल की भरपाई नहीं कर पाएंगे। इसके अलावा उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली को लेकर कहा कि पाकिस्तानी गेंदबाजों को ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप में उनका प्रदर्शन याद होगा।
स्टार स्पोर्ट्स पर मोहम्मद कैफ ने केएल राहुल की गैरमौजूदगी को लेकर कहा, “इसका मतलब है कि केएल राहुल की चोट बढ़ सकती है। अगर वह अभी अनफिट है तो इसकी कोई गारंटी नहीं है कि वह दो मैचों के बाद फिट हो जाएंगे। भारतीय फैंस के लिए ये खबर अच्छी नहीं है क्योंकि राहुल वनडे में नंबर 5 पर काफी अच्छा खेलते हैं। उनके आंकड़े बहुत अच्छे हैं। वह जानते हैं कि गियर कैसे बदलना है। वह बड़े शॉट खेलने में सक्षम हैं और पारी को स्थिर करना जानता है। अगर आप इशान किशन को खिलाएंगे तो भी आपको रिप्लेसमेंट नहीं मिलेगा। राहुल विकेटकीपिंग के अलावा फिनिशिंग टच भी देते हैं।”
विराट कोहली को लेकर क्या बोले मोहम्मद कैफ
विराट कोहली को लेकर मोहम्मद कैफ ने कहा, ” पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। जब पाकिस्तान के खिलाफ खेलने की बात आती है तो विराट कोहली एक शानदार बल्लेबाज हैं। वह पूरी जिम्मेदारी लेते हैं और चेज मास्टर हैं। उस विश्व कप में उनका जो फॉर्म था, वह एशिया कप (2022) में उनके प्रदर्शन के कारण था, जिसकी शुरुआत उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ लगाए शतक से की थी।”
पाकिस्तानी गेंदबाजों के जेहन में होंगी टी20 वर्ल्ड कप की यादें
कैफ ने आगे कहा, “इससे पहले उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था, लेकिन एशिया कप में अपने प्रदर्शन के बाद वह रुके नहीं, उन्होंने मैच जिताए यहां तक कि ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान के खिलाफ मैच भी जिताए। वो यादें आज भी पाकिस्तानी गेंदबाजों के जेहन में होंगी। वह कोहली से सावधान रहेंगे और जानते होंगे कि वह कितना बड़ा विकेट है। वह जानते होंगे कि अगर उन्होंने उन्हें आउट कर दिया तो मैच काफी आसान हो जाएगा, लेकिन वह जिस फॉर्म में हैं, उससे गेंदबाजों पर हमेशा दबाव रहेगा। “