एशिया कप 2023 में सुपर चार मुकाबले से ठीक पहले केएल राहुल भारतीय टीम के साथ जुड़ गए। भारतीय टीम के लिए यह काफी अच्छी खबर है कि विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में पहली पसंद केएल राहुल अब टीम के साथ हैं और भारत के पास विकल्प बढ़ गया है।
टीम इंडिया को सुपर फोर में पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है, लेकिन उससे पहले इस बात पर बहस छिड़ गई है कि अब प्लेइंग इलेवन में केएल राहुल या फिर इशान किशन को जगह दी जाएगी। इसे लेकर टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर ने बताया कि एशिया कप में भारत को किस खिलाड़ी को नंबर 5 पर बल्लेबाजी का मौका देना चाहिए।
नंबर 5 पर बदलाव करना होगा बड़ा ब्लंडर
गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए पूरी तरह से इशान किशन का सपोर्ट किया और कहा कि अगर टीम इंडिया ने नंबर 5 पर किसी तरह से बदलाव किया तो यह बहुत बड़ा ब्लंडर होगा। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि फिलहाल टीम इंडिया को केएल राहुल के ऊपर तरजीह देते हुए इशान किशन को इस नंबर पर ही खिलाना चाहिए। गंभीर ने कहा कि इस नंबर पर इशान किशन ने वह सबकुछ किया है जिसकी टीम को जरूरत है और वह इस नंबर पर खेलने के लिए लाइन में सबसे आगे हैं।
आपको बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ केएल राहुल की गैरमौजूदगी में भारत की तरफ से नंबर पर इशान किशन को मौका दिया गया था और उन्होंने 82 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। वनडे प्रारूप में इशान किशन पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने उतरे थे और उन्होंने शुरुआती 4 बल्लेबाजों के फेल होने के बाद भारत के लिए अहम पारी खेली और अपनी उपयोगिता साबित की थी। यही नहीं इशान किशन इन दिनों अच्छी लय में हैं और वेस्टइंडीज के खिलाफ भी उन्होंने तीन वनडे मैचों में लगातार अर्धशतक लगाया था वहीं विकेट के पीछे भी वह काफी प्रभावी रहे हैं।