ACC Womens Emerging Teams Asia Cup 2023, India A Women vs Hong Kong Women: एसीसी वुमन्स एमर्जिंग टीम्स एशिया कप 2023 में भारतीय टीम ने जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की। उसने 13 जून 2023 को हॉन्गकॉन्ग को 9 विकेट से हरा दिया। भारतीय टीम ने इस टी20 मैच को सिर्फ 32 गेंद में अपने नाम किया। भारतीय युवा ऑलराउंडर श्रेयंका पाटिल ने गेंदबाजी में कहर बरपाया।

श्रेयंका पाटिल ने 3 ओवर में सिर्फ 2 रन देकर 5 विकेट चटकाए। इसमें एक ओवर मेडन भी रहा। श्रेयंका पाटिल वुमन्स प्रीमियर लीग के उद्घाटन संस्करण में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की हिस्सा थीं। उन्होंने बल्लेबाजी में 20.66 के औसत से 7 मैच में 62 रन बनाए, जबकि गेंदबाजी करते हुए 9.84 की इकॉनमी से 6 विकेट लिए थे।

श्रेयंका पाटिल के अलावा भारत की ओर से मन्नत कश्यप ने 2 ओवर में 2 रन देकर 2 विकेट लिए। पार्श्वी चोपड़ा ने 3 ओवर में 12 रन देकर 2 विकेट झटके। टिटास साधू भी 2 ओवर में 3 रन देकर एक विकेट लेने में सफल रहीं। हॉन्गकॉन्ग में मोंग कोक स्थित मिशन रोड ग्राउंड पर खेले गए इस मैच में भारतीय कप्तान श्वेता सहरावत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी।

महज 34 रन पर ढेर हो गई हॉन्गकॉन्ग की टीम

पहले बल्लेबाजी करने उतरी हॉन्गकॉन्ग की टीम 14 ओवर में महज 34 रन पर ढेर हो गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 5.2 ओवर में एक विकेट पर 38 रन बनाकर मैच जीत लिया। भारत की ओर से आउट होने वाली बैटर श्वेता सहरावत रहीं। वह दो रन ही बना पाईं। विकेटकीपर उमा छेत्री 16 और गोंगड़ी तृषा 19 रन बनाकर नाबाद रहीं।

हॉन्गकॉन्ग की ओर से सिर्फ मैरिको हिल (Mariko Hill) ही दहाई का आंकड़ा छू पाईं। उन्होंने 2 चौके की मदद से 19 गेंद में 14 रन बनाए। उनके अलावा कोई भी बैटर 5 रन से ज्यादा का स्कोर नहीं कर पाई। चार बैटर तो खाता भी नहीं खोल पाईं। बिना खाता खोलने वाली बैटर्स में कप्तान कैरी चैन (Kary Chan), एलिसा हबर्ड (Elysa Hubbard), मरियम बीबी (Maryam Bibi) और बेट्टी चान (Betty Chan) हैं।