भारतीय क्रिकेट टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पाकिस्तान के खिलाफ सुपर फोर मुकाबले से ठीक पहले भारतीय प्लेइंग इलेवन से बाहर हो गए थे क्योंकि उनकी पीठ में खिंचाव आ गया था। उससे बाद से वह अब तक ठीक नहीं हो पाए हैं और इसकी वजह से उन्होंने तीन मैच भारत के लिए मिस किए। सुपर फोर मुकाबले में पहले वह पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन पाए और उसके बाद वह श्रीलंका और फिर बांग्लादेश के खिलाफ भी खेलने के लिए उपलब्ध नहीं हो पाए।

पूरी तरह से फिट नहीं हैं श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर पीठ की सर्जरी की वजह से पिछले कई महीनों से मैदान से बाहर थे और उसके बाद फिट होकर उन्होंने एशिया कप 2023 के जरिए मैदान पर वापसी की थी। उन्होंने इस टूर्नामेंट में पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला था और उस मैच में वह ज्यादा अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाए थे, लेकिन इसके बाद एक बार फिर से वह अपनी पीठ की तकलीफ से परेशान हैं और फिलहाल वह मैदान पर वापसी कर पाएंगे या नहीं इसे लेकर कुछ भी साफ नहीं है। स्पोर्ट्स स्टार के मुताबिक बीसीसीआई ने कन्फर्म किया है कि श्रेयस अय्यर की इम्प्रूवमेंट अच्छी है, लेकिन वह पूरी तरह से फिट नहीं हैं।

श्रेयस अय्यर की परेशानी कितनी बड़ी है इसे लेकर कुछ कहा नहीं जा रहा है और वर्ल्ड कप शुरू होने में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है। ऐसी स्थिति में अब अगर वह पूरी तरह से ठीक नहीं हैं तो इस बात पर सस्पेंस जरूर है कि वह वर्ल्ड कप खेल पाएंगे या नहीं। श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 4 मुकाबले में केएल राहुल को चार नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए कहा गया था और उन्होंने नाबाद शतकीय पारी खेली थी।

एशिया कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव दोनों के प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया गया। अब शायद इस बात की तैयारी शुरू हो चुकी है कि अगर श्रेयस अय्यर पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाते हैं तो टीम इंडिया के पास विकल्प की कमी नहीं हो। केएल राहुल खुद को साबित कर चुके हैं और तिलक वर्मा को बांग्लादेश के खिलाफ डेब्यू का मौका दिया गया जिसमें वह खुद को साबित कर सकें तो वहीं सूर्यकुमार यादव भी मध्यक्रम में अच्छा विकल्प हैं। यानी टीम मैनेजमेंट हर परिस्थिति के लिए तैयार दिख रही है।