भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली का मनमुटाव किसी से छिपा नहीं है। मैदान पर आईपीएल के दौरान भी कई बार दोनों का टकराव पूरी दुनिया ने देखा है। आईपीएल 2023 में भी आरसीबी और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच एक लीग मैच के दौरान दोनों के बीच जमकर तू-तू, मैं-मैं हुई थी। इसके लेकर दोनों क्रिकेटर खूब चर्चा में भी आए थे। अब फिर से कुछ ऐसा हुआ जिससे यह झलका कि गंभीर के मन में कोहली को लेकर अभी भी नाराजगी है।

कोहली-कोहली का नारा सुन गंभीर ने किया भद्दा इशारा

दरअसल गौतम गंभीर इन दिनों एशिया कप 2023 में कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे हैं। उनका एस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दिख रहा है कि वह इस टूर्नामेंट के दौरान किसी मैच में मैदान का मुआयना करने के बाद स्टेडियम में वापस आ रहे थे। इस दौरान कुछ क्रिकेट फैंस ने कोहली-कोहली के नारे लगाए। कोहली-कोहली की आवाज सुनकर गौतम गंभीर खुद को रोक नहीं पाए और फैंस की तरफ भद्दा इशारा किया। गंभीर ने जिस तरह से कोहली-कोहली का नारा सुनाकर रिएक्ट किया वह शायद ही उन जैसे बड़े खिलाड़ी को शोभा देता है।

विराट कोहली की बात करें तो वह एशिया कप में टीम इंडिया का हिस्सा हैं और पाकिस्तान के खिलाफ उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। इस मैच में वह 4 रन बनाकर शाहीन अफरीदी की गेंद पर आउट हो गए थे। इसके बाद भी गौतम गंभीर ने विराट कोहली पर जमकर निशाना साधा था। उन्होंने साफ तौर पर कहा था कि विराट कोहली इस शॉट को खेलने को लेकर पूरी तरह से कैजुअल थे। यह किसी भी तरह का शॉट नहीं था और जब आप शाहीन अफरीदी जैसे गेंदबाज को ज्यादा गंभीरता से नहीं लेते हैं तो आपको इस तरह का खमियाजा भुगतना पड़ता है। उन्होंने कोहली पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों से मेलजोल पर भी कहा था कि आपको मैदान के बाहर ऐसा करना चाहिए। मैदान पर आपको विरोधी टीम के खिलाफ दूसरे अप्रोच के साथ रहना चाहिए।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद गौतम गंभीर ने अपनी सफाई पेश की। उन्होंने एएनआई से कहा ‘स्टेडियम में मौजूद भीड़ भारत विरोधी नारे लगा रही थी और मैं अपने देश के खिलाफ ऐसी कोई भी बात नहीं सुन सकता था इस वजह से मैंने इस तरह से रिएक्ट किया। सोशल मीडिया पर हमेशा कोई बात सच नहीं होती।’