Asia Cup: एशिया कप 2023 के उद्घाटन मैच में पाकिस्तान ने नेपाल के खिलाफ 50 ओवर में 6 विकेट पर 342 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। पाकिस्तान की ओर से बाबर आजम और इफ्तिखार अहमद ने शतकीय पारियां खेलीं। बाबर आजम जब बल्लेबाजी के लिए आए थे, उस समय पाकिस्तानी टीम संघर्ष कर रही थी। पाकिस्तान ने 6.1 ओवर में सिर्फ 25 रन के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिए थे।

ऐसे में बाबर आजम ने पहले मोहम्मद रिजवान फिर इफ्तिखार अहमद के साथ न सिर्फ पारी को संभाला बल्कि मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में किसी भी टीम का सबसे बड़ा वनडे स्कोर भी खड़ा कर दिया। इस दौरान बाबर आजम ने इफ्तिखार अहमद के साथ मिलकर विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे को पीछे छोड़ दिया। हालांकि, वह महज 8 रन से अपना ही एक रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए।

बाबर और इफ्तिखार अहमद एशिया कप (वनडे) में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी करने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गए। बाबर आजम और इफ्तिखार अहमद ने चौथे विकेट के लिए 214 रन की साझेदारी की। बाबर-इफ्तिखार ने 2014 में फतुल्लाह में विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे के बनाए गए रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे ने 213 रन की साझेदारी की थी। इस मामले में शीर्ष पर पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज और नासिर जमशेद की जोड़ी है। दोनों ने 2012 में मीरपुर में भारत के खिलाफ 224 रन की साझेदारी की थी।

बाबर वनडे इंटरनेशनल में किसी भी पाकिस्तानी कप्तान द्वारा सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बनाने के मामले में पहले से ही शीर्ष पर हैं। हालांकि, यदि वह 8 रन और बना लेते तो अपना ही रिकॉर्ड तोड़ देते। बाबर आजम नेपाल के खिलाफ 151 रन बनाकर आउट हुए। बाबर आजम ने बतौर कप्तान 2021 में एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ 158 रन बनाए थे।

पाकिस्तान के लिए सबसे तेज वनडे शतक (गेंदों का सामना करके) लगाने वाले शीर्ष-5 बल्लेबाज

गेंदबल्लेबाजकिस टीम के खिलाफमैदानसाल
37शाहिद अफरीदीश्रीलंकानैरोबी1996
45शाहिद अफरीदीभारतकानपुर2005
53शाहिद अफरीदीबांग्लादेशदाम्बुला2010
61शरजील खानआयरलैंडमालाहाइड2016
67बासित अलीवेस्टइंडीजशारजाह1993
67इफ्तिखार अहमदनेपालमुल्तान2023

वनडे में पाकिस्तान के लिए चौथे या उससे बाद के विकेट के लिए 5 सबसे बड़ी साझेदारियां

रनबल्लेबाजकिस टीम के खिलाफमैदानसाल
214बाबर आजम और इफ्तिखार अहमदनेपालमुल्तान2023
206मोहम्मद यूसुफ और शोएब मलिकभारतसेंचुरियन2009
198*मिस्बाह-उल-हक और कामरान अकमलऑस्ट्रेलियाअबुधाबी2009
176यूनिस खान और उमर अकमलश्रीलंकाकोलंबो (आरपीएस)2009
172सलीम मलिक और बासिल अलीवेस्टइंडीजशारजाह1993