Asia Cup: भारतीय क्रिकेट टीम के बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल ने बताया कि श्रीलंका के खिलाफ सुपर 4 मुकाबले में दूसरी पारी के दौरान भारतीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या दोनों को क्रैंप (ऐंठन) की समस्या की वजह से मैदान से बाहर जाना पड़ा था। अभिषेक ठीक लग रहे हैं लेकिन हार्दिक का शनिवार को टेस्ट किया जाएगा क्योंकि रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप का फाइनल है।
अभिषेक-हार्दिक को हुई थी क्रैंप की समस्या
हार्दिक पंड्या ने श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ एक ही ओवर गेंदबाजी की जिसमें उन्हें एक सफलता मिली, लेकिन इसके बाद उन्होंने भारत के लिए गेंदबाजी नहीं की और ना ही मैदान पर नजर आए। मोर्कल ने कहा कि हार्दिंक का टेस्ट शनिवार को होगा और उसके बाद ही हम फैसला करेंगे कि वो फाइनल में खेलने के लिए फिट हैं या नहीं। अभिषेक शर्मा अब ठीक हैं और दोनों को ऐंठन की समस्या थी।
श्रीलंका के खिलाफ मैच में हार्दिक तो सिर्फ एक ओवर गेंदबाजी के बाद ही मैदान छोड़ा जबकि अभिषेक ने 9.2 ओवर फील्डिंग की और फिर मैदान से बाहर गए। अभिषेक ने 31 गेंदों में 61 रन बनाए लेकिन सुपर ओवर में वे बल्लेबाजी के लिए नहीं आए। कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ शुभमन गिल ने बल्लेबाजी की और मैच खत्म किया।
श्रीलंका के खिलाफ सुपर फोर का मैच देर से खत्म होने और रविवार को होने वाले फाइनल से पहले कम वक्त होने के कारण भारतीय टीम शनिवार को प्रैक्टिस नहीं करेगी। वहीं पाकिस्तान ने शनिवार को स्थानीय समय के मुताबिक शाम 6 से 9 बजे तक ICC अकादमी में प्रैक्टिस सेशन का शेड्यूल बनाया है।
फाइनल के लिए तैयारी पर मोर्कल ने कहा कि खिलाड़ियों के लिए जरूरी है आराम करना। वे सभी पहले से ही आइस बाथ में हैं और मैच के तुरंत बाद रिकवरी शुरू हो गई। रिकवरी का सबसे अच्छा तरीका है नींद और आराम करना। इसलिए उम्मीद है कि वे सभी अच्छी नींद ले पाएंगे। जब वे उठेंगे तो मुझे पूरा यकीन है कि उनके लिए एक पूल सेशन का आयोजन किया जाएगा और फिर मसाज करने वाले मसाज करेंगे और वे रविवार को होने वाले बड़े मैच के लिए मानसिक रूप से तैयार हो जाएंगे। हमारे पास कम समय है इसलिए स्मार्ट तरीके से खेलना जरूरी होगा।