एशिया कप 2023 का शेड्यूल 19 जुलाई 2023 (बुधवार) को जारी हो गया। 30 अगस्त को शुरू होने वाला टूर्नामेंट 19 दिन तक चलेगा। 17 सितंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। टूर्नामेंट का आयोजन हाइब्रिड मॉडल में होगा। 4 मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे और 9 मैच श्रीलंका में। लीग स्टेज, सुपर 4 और फाइनल मिलाकर कुल 13 मैच होंगे। छह टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान और नेपाल हैं। वहीं ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान हैं।

भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला कैंडी में 2 सितंबर को होगा। दोनों टीमें अगले चरण में पहुंची तो फिर 10 सितंबर को कोलंबो में आमना-सामना होगा। फाइनल में पहुंचने पर 15 दिन में तीन बार दोनों टीमों का आमना-सामना हो जाएगा। टूर्नामेंट का पहला मैच मेजबान पाकिस्तान और नेपाल के बीच 30 अगस्त को मुल्तान में खेला जाएगा। नेपाल और भारत के बीच 4 सितंबर को भिड़ंत होगी। यह मैच भी कैंडी में होगा।

वनडे फॉर्मेट में होगा टूर्नामेंट

दोनों ग्रुप से 2-2 टीमें सुपर-4 में पहुंचेंगी। सुपर-4 की शीर्ष 2 टीमों के बीच फाइनल होगा। वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मद्दनेजर टूर्नामेंट का आयोजन वनडे फॉर्मेट में होगा। साल 2022 में इसका आयोजन टी20 फॉर्मेट में हुआ था। श्रीलंका विजयी रहा था। आखिरी बार वनडे फॉर्मेट में टूर्नामेंट 2018 में हुआ था। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया चैंपियन बनी थी।

पाकिस्तान में ग्रुप स्टेज के 3 और एक सुपर-4 का मैच होगा

बता दें कि पाकिस्तान में ग्रुप स्टेज के 3 मैच और सुपर 4 का पहला मैच होगा। भारतीय टीम पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाएगी। ऐसे में सुपर 4 में पाकिस्तान A1 और भारत A2 रहेगा, जबकि श्रीलंका B1 और बांग्लादेश B2 रहेगा। यदि नेपाल और अफगानिस्तान सुपर 4 में पहुंचते हैं, तो वे बाहर होने वाली टीम की जगह ले लेंगे।

तारीखमैचजगह
30 अगस्त 2023पाकिस्तान बनाम नेपालमुल्तान
31 अगस्त 2023बांग्लादेश बनाम श्रीलंकाकैंडी
2 सितंबर 2023भारत बनाम पाकिस्तानकैंडी
3 सितंबर 2023बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तानलाहौर
4 सितंबर 2023भारत बनाम नेपालकैंडी
5 सितंबर 2023श्रीलंका बनाम अफगानिस्तानलाहौर
एशिया कप 2023 ग्रुप स्टेज का शेड्यूल
तारीखमैचजगह
6 सितंबर 2023A1 vs B2लाहौर
9सितंबर 2023B1 vs B2कोलंबो
10 सितंबर 2023A1 vs A2कोलंबो
12 सितंबर 2023A2 vs B1कोलंबो
14 सितंबर 2023A1 vs B1कोलंबो
15 सितंबर 2023A2 vs B2कोलंबो
17 सितंबर 2023फाइनलकोलंबो
एशिया कप 2023 सुपर-4 का शेड्यूल