एशिया कप 2023 का इंतजार पूरी दुनिया के क्रिकेट प्रेमी बेसब्री के साथ कर रहे हैं और इसमें भी सबसे ज्यादा इंजतार भारत और पाकिस्तान के मुकाबले की है जो 2 सितंबर को खेला जाएगा। इंटरनेशनल क्रिकेट में दोनों टीमें टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद मैदान पर एक दूसरे के आमने सामने होंगे।

भारतीय टीम इस मुकाबले में जहां रोहित शर्मा की कप्तानी में पूरे दम के साथ मैदान पर उतरेगी तो वहीं बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान की टीम भारत को जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार होगी। भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज सरफराज नवाज का कहना है कि एशिया कप में पाकिस्तान की टीम भारत को पूरी तरह से ध्वस्त कर देगी और उन्होंने जो कारण बताया वह टीम इंडिया के लिए आंखें खोलने वाली है।

बिखरी हुई है भारतीय टीमें

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज सरफराज नवाज ने भारत को लेकर सनसनीखेज टिप्पणी की है जो सचमुच आंखें खोल देने वाली है। नवाज ने कहा कि इस वक्त भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान की तुलना में कम सुलझी हुई दिख रही है। उनकी राय तब आई जब भारतीय टीम प्रबंधन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी दो वनडे मैचों में विराट कोहली और रोहित शर्मा को बेंच पर रखने का फैसला किया और रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन और अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ियों को मौका देकर अपनी बेंच स्ट्रेंथ आजमाई। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम ने विकल्पों के साथ जो प्रयोग किया उससे भारतीय टीम पूरी तरह से तबाह और बर्बाद हो गई है।

भारतीय टीम के पास नहीं है उचित टीम संयोजन

सरफराज नवाज ने आगे कहा कि भारत की तुलना में पाकिस्तान के पास एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप के लिए अधिक व्यवस्थित और स्थिर टीम है। शुक्रवार को लाहौर में मीडिया के साथ बात करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय टीम अभी भी इन प्रमुख आयोजनों के लिए अपना अंतिम संयोजन तैयार नहीं कर पाई है। कप्तान बदल रहे हैं, कई नए खिलाड़ियों को आजमाया जा रहा और कोई उचित टीम संयोजन नहीं है। मुझे लगता है कि भारतीय टीम का विकास करने के बजाए उसे नष्ट किया जा रहा है।

भारत और पाकिस्तान 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में ICC विश्व कप 2023 में फिर से आमने-सामने होंगे। नवाज ने कहा कि रोहित शर्मा एंड कंपनी पर न सिर्फ मेजबान होने का दबाव होगा बल्कि 10 साल तक आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाने का भी दबाव होगा। जब आप घर पर खेलते हैं तो उनसे हमेशा उच्च उम्मीदें होती हैं और यह अधिक दबाव बनाता है। भारत के लिए अच्छी बात यह है कि उनके पास कुछ अच्छे वरिष्ठ खिलाड़ी हैं।