एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के आयोजन को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) में तकरार जारी है। इस बीच मोदी सरकार की ओर से टीम इंडिया के पाकिस्तान दौरा करने को लेकर बड़ा बयान आया है। खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने गेंद बीसीसीआई के पाले में डाल दी है। उन्होंने कहा है कि बोर्ड के एशिया कप में हिस्सा लेने को लेकर बोर्ड का फैसला आने के बाद देखा जाएगा कि क्या हो सकता है। पिछले साल अक्टूबर में अनुराग ने कहा था कि गृह मंत्रालय फैसला करेगा कि भारतीय टीम पाकिस्तान जाएगी या नहीं।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक अनुराग ठाकुर ने भंडारा जाते वक्त नागपुर में प्रेस को विभिन्न मुद्दों पर जवाब दिए। इसी दौरान उनसे एशिया कप के लिए पाकिस्तान दौरे पर टीम इंडिया के जाने का सवाल किया गया। इसे लेकर उन्होंने कहा, ” भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को पहले एशिया कप में भारतीय टीम के हिस्सा लेने पर फैसला करने दें, उसके बाद ही खेल मंत्रालय और गृह मंत्रालय फैसला करेगा।” पिछले साल अक्टूबर में उन्होंने कहा था कि खिलाड़ियों की सुरक्षा का हवाला देकर कहा था कि गृह मंत्रालय फैसला लेगा।

पाकिस्तान जाना खतरे से खाली नहीं : हरभजन सिंह

हाल ही में टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और राज्यसभा सांसद हरभजन सिंंह ने कहा था कि भारत को पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाना चाहिए। वहां के लोग खुद सुरक्षित महसूस करते वहां जाना खतरे से खाली नहीं है। बता दें कि बीसीसीआई सचिव और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष जय शाह कह चुके हैं कि एशिया कप का आयोजन तटस्थ स्थान पर होगा। इसके बाद पीसीबी ने वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत न आने की धमकी दी थी।

एशिया कप 2023 का शेड्यूल जारी

जनवरी 2023 में एसीसी ने एशिया कप 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया था, लेकिन इसका आयोजन कहां होगा इसकी जानकारी उसमें नहीं थी। भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में हैं। इसे लेकर पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी और जय शाह के बीच बहरीन में बैठक हो चुकी है। बैठक बेनतीजा रहा। हालांकि, खबरें आईं कि यूएई में इसका आयोजन हो सकता है। समाचार पीटीआई ने यह भी जानकारी दी थी कि पीसीबी किसी भी कीमत पर मेजबानी नहीं गंवाना चाहता। वह यह प्लान पेश कर सकता है कि टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान में हो और भारत यूएई में खेले। भारत फाइनल में पहुंचता है तो यह मैच भी यूएई में हो।