एशिया कप के लिए श्रीलंका रवाना होने से पहले टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने यह स्पष्ट कर दिया कि विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल टीम के साथ नहीं जाएंगे। राहुल द्रविड़ ने कहा कि केएल अभी पूरी तरह फिट नहीं हैं और टूर्नामेंट के शुरुआती दो मैच नहीं खेल पाएंगे। द्रविड़ के इस स्पष्टीकरण के बाद यह सवाल खड़ा हो रहा है कि जब राहुल फिट ही नहीं थे तो उन्हें टीम में चुना ही क्यों गया? इस सवाल के बीच पूर्व बल्लेबाज अभिषेक नायर ने कहा है कि विश्व कप से राहुल को फिट होने के लिए पर्याप्त समय दिया जाना चाहिए।

एशिया कप से दूर रहें केएल राहुल- नायर

अभिषेक नायर ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान कहा कि आप जिन खिलाड़ियों को विश्व कप में खिलाना चाहते हैं उन्हें एशिया कप की टीम में रखा गया है, लेकिन राहुल थोड़ी परेशानी में लग रहे हैं। ऐसे में उन्हें थोड़ा समय और देना चाहिए ताकि वह वर्ल्ड कप से पहले पूरी तरह फिट हो जाएं। नायर ने इस दौरान कहा कि राहुल को अगर ज्यादा मैच के लिए भी दूर रखना पड़े तो रखना चाहिए, क्योंकि उन्हें विश्व कप में खिलाना है।

संजू सैमसन बनेंगे राहुल का विकल्प!

अभिषेक नायर ने आगे कहा कि भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे विश्व कप से पहले पर्याप्त समय देने की जरूरत है। राहुल आईपीएल के दौरान चोटिल हुए थे। उसके बाद से ही वह टीम से बाहर हैं और अभी भी पूरी तरह फिट नहीं हैं। अभिषेक नायर ने राहुल की गैरमौजूदगी में संजू सैमसन को टीम में रखने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि संजू वेस्टइंडीज और आयरलैंड में अच्छा खेले हैं।

बुधवार को रवाना होगी भारतीय टीम

बता दें कि टीम इंडिया एशिया कप में अपने अभियान का आगाज 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ करेगी। भारतीय टीम 30 अगस्त को श्रीलंका रवाना होगी। कैंडी में पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेला जाएगा। इसके बाद 4 सितंबर को भारत का दूसरा मैच नेपाल से होगा। भारत ग्रुप ए में नेपाल और पाकिस्तान के साथ है।