भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी केएल राहुल और श्रेयस अय्यर 21 अगस्त को बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में एशिया कप शिविर में शामिल होने के लिए तैयार हैं। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पुष्टि की कि दोनों खिलाड़ी पूरी तरह से फिट नहीं होने पर भी शिविर में शामिल होंगे। गौरतलब है कि एशिया कप के लिए कैंप 24 से 29 अगस्त तक बेंगलुरु के एनसीए में लगेगा। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि भले ही केएल राहुल और श्रेयस अय्यर पूरी तरह से फिट नहीं हैं, लेकिन वह दोनों टीम का अहम हिस्सा हैं और इसकी वजह से दोनों शिविर में शामिल होंगे।

केएल राहुल और श्रेयस अय्यर के खेलने की है संभावना

केएल राहुल और श्रेयस अय्यर अपनी-अपनी चोटों से उबर रहे हैं और पिछले दिनों अपनी इंजरी की वजह से दोनों आईपीएल 2023 और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से बाहर हो गए थे। राहुल ने जून में यूके में हैमस्ट्रिंग की सर्जरी कराई थी, जबकि अय्यर का अप्रैल में यूके में बैक स्ट्रेस फ्रैक्चर का ऑपरेशन हुआ था। दोनों खिलाड़ी एनसीए में मेडिकल स्टाफ की देखरेख में रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं। बीसीसीआई अधिकारी ने कहा कि राहुल और अय्यर अपनी रिकवरी प्रक्रिया के तहत शिविर में शामिल होंगे और एशिया कप के लिए मंजूरी मिलने से पहले टीम प्रबंधन उनका मूल्यांकन करेगा।

बीसीसीआई के अधिकारी ने इनसाइड स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा कि दोनों काफी अच्छी प्रगति कर रहे हैं और हमें उम्मीद है कि वह दोनों टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध होंगे। दोनों 21 अगस्त को शिविर में शामिल होंगे और बाकी टीम के खिलाड़ियों के साथ प्रशिक्षण लेंगे। वे अपनी फिटनेस और फॉर्म का परीक्षण करने के लिए कुछ अभ्यास मैच भी खेलेंगे।

आपको बता दें कि पाकिस्तान और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में इस बार एशिया कप 30 अगस्त से 17 सितंबर तक खेला जाएगा। इस बार भारत, पाकिस्तान और नेपाल को ग्रुप ए में रखा गया है जबकि बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका ग्रुप बी में है। इस टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला जाएगा जिसके तहत पाकिस्तान की टीम चार मैचों की मेजबानी करेगा जबकि श्रीलंका में अन्य नौ मुकाबले खेले जाएंगे। भारत अपने एशिया कप 2023 अभियान की शुरुआत 2 सितंबर को कैंडी में पाकिस्तान के खिलाफ करेगा, इसके बाद 4 सितंबर को कैंडी में ही नेपाल के खिलाफ और 6 सितंबर से सुपर फोर में मैच खेलेगा। फाइनल 17 सितंबर को कोलंबो में खेला जाएगा।