एशिया कप 2023 की मेजबानी को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच रार पर पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान जाना खतरे से खाली नहीं है। जब वहां के लोग ही खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करते तो टीम इंडिया को जाकर क्यों खतरा मोल लेना है? एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान को करनी है, लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव और एशिया क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष जय शाह यह कह चुके हैं कि भारत यह टूर्नामेंट खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगा। इसका आयोजन तटस्थ स्थान पर होगा।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) इसपर वनडे वर्ल्ड कप का बहिष्कार करने की धमकी दे चुका है। इस साल के अंत में इसका आयोजन भारत में होना है। जनवरी में एशिया कप 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया गया, लेकिन इसका आयोजन कहां होगा इसकी जानकारी नहीं दी गई। इसके बाद पीसीबी ने खूब हंगामा किया। बीसीसीआई सचिव और पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी के बीच इसे लेकर बैठक हो चुकी है, लेकिन इसे लेकर कोई नतीजा नहीं निकला।
पाकिस्तान जाना सुरक्षित नहीं
एशिया कप 2023 को लेकर सवाल पर हरभजन सिंह ने एएनआइ से बात करते हुए कहा, ” भारत को पाकिस्तान दौरा नहीं करना चाहिए क्योंकि वहां जाना सुरक्षित नहीं है, हम वहां जाने की जोखिम क्यों उठा रहे हैं जब उनके ही लोग अपने देश में सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं?” भज्जी ने उम्मदी जताई कि भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियशिप जीतेगा। भारत ने लगातार दूसरी बार डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है। दो साल पहले भारत ने न्यूजीलैंड से साउथेंप्टन के रोज बाउल में हार का सामना करना पड़ा था।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियशिप को लेकर बोले हरभजन सिंह
हरभजन सिंह ने कहा, “जब भी भारतीय टीम पिच पर कदम रखती है तो हम सभी को उनकी जीत की काफी उम्मीदें होती हैं। इस बार भी हम चाहते हैं कि वे विजयी हों। हमें उम्मीद है कि इस बार परिणाम अलग होगा और भारत जीतेगा। विराट कोहली ने शतक लगाया, वह अच्छी फॉर्म में हैं। मेरा मानना है कि हमारे पास काफी अच्छा मौका है। अगर भारत 400 के आसपास रन बनाता है तो उसके पास विकेट लेने और मैच जिताने वाले गेंदबाज हैं।”