Asia Cup 2022 India vs Pakistan : एशिया कप 2022 में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की 5 विकेट से हार के बाद ‘मारो मुझे मारो’ फेम पाकिस्तानी फैन मोमिन साकिब ने स्टार क्रिकेटर विराट कोहली और हार्दिक पांड्या से मुलाकात ती। 2019 विश्व कप में भारत से पाकिस्तान की टीम हारी थी। इसके बाद साकिब का वीडियो वायरल हुआ था। इसमें वह भावुक हो गए थे और रोते हुए बोले ओ भाई मारो मुझे मारो। अब उन्होंने विराट और हार्दिक से मुलाकात का वीडियो शेयर किया है।

साकिब ने हार्दिक पांड्या को जीत पर बधाई दी और कहा कि वह 11 सितंबर को भारत बनाम पाकिस्तान फाइनल का इंतजार कर रहे हैं। साकिब ने ट्विटर पर लिखा, ” शानदार टक्कर वाला मैच। युवा होने के बावजूद भी हमारे गेंदबाजों ने अद्भुत काम किया, लेकिन आपने अच्छी बल्लेबाजी करके मैच हमसे छीन ली। हार्दिक पांड्या भाई तेरा छक्का नहीं भूलेगा!”

वीडियो में, साकिब को यह कहते हुए सुना जा सकता है, “आईपीएल खिताब के बाद वापसी पर बधाई और आज भी आप बड़ा अच्छा खेले’। आपको देखकर अच्छा लगा इंशाअल्लाह फिर फाइनल में मिलेंगे।” पांड्या ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 25 रन देकर 3 विकेट लिए का दाव और फिर 17 गेंदों में नाबाद 33 बनाए। टीम इंडिया ने 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

साकिब ने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली से भी मुलाकात की, जिन्होंने 100वां टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला। विराट के लिए उन्होंने कहा, “महान खिलाड़ी और विनम्र व्यक्तित्व। विराट कोहली को वापस फॉर्म में देखकर अच्छा लगा! आज रात क्या मैच हुआ ! फाइनल में मिलेंगे! जिस पर कोहली ने जवाब दिया: “ए ता चलड़ा रहंदा (जीत और हार खेल का हिस्सा है)। तुसी भी ता नेदे आ गए सी (तुम लोग भी बहुत करीब आ गए)।”

बता दें कि भारत – पाकिस्तान के बीच सुपर-4 में भी मैच हो सकता है। ग्रुप ए में दोनों टीमों के अलावा हॉन्ग कॉन्ग है। ग्रुप बी में श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश हैं। दोनों ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सुपर-4 में पहुंचेंगी। इनमें से दो टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी। फाइनल मुकाबला 11 सितंबर को खेला जाएगा।