Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 के सुपर-4 में टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। ग्रुप स्टेज का मैच भी यहीं हुआ था। पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन के बाद भी टीम इंडिया की पेस अटैक कमजोर दिखाई दे रही है। इसका सबसे बड़ा कारण आवेश खान हैं। दाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ मैच में काफी महंगा साबित हुआ था। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उन्होंने 2 ओवर में 19 रन दिए थे और 1 विकेट लिया था। हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ वह और महंगे रहे। उन्होंने 4 ओवर में 53 रन देकर 1 विकेट लिए।
आवेश के अलावा स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का भी इस मुकाबले में लिटमस टेस्ट होगा। वह अबतक विकेट नहीं पाए हैं और रविंद्र जडेजा की अनुपस्थिति में उनपर जिम्मेदारी बढ़ गई है। चहल ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में 4 ओवर में 32 रन खर्चे और कोई विकेट नहीं लिया। हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ उन्होंने किफायती गेंदबाजी की, लेकिन विकेट नहीं मिला। उन्होंने 4 ओवर में महज 18 रन दिए।
बल्लेबाजों की बात करें तो ओपनर केएल राहुल के पास अब गलती की गुंजाइश नहीं है। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में वह पहले ओवर की दूसरी गेंद पर ही गोल्डन डक पर आउट हो गए थे। इसके बाद हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ मैच में भी उन्होंने काफी धीमी पारी खेली। उन्होंने 39 गेंदों पर 36 रन बनाए। इसके कारण उनकी काफी आलोचना हो रही है। अब फेल होने पर उनकी आगे की राह मुश्किल होती जाएगी।
पाकिस्तान की बात करें तो उसके लिए चिंता का सबब कप्तान बाबर आजम की फॉर्म है। दाएं हाथ के इस स्टार बल्लेबाज का बल्ला एशिया कप 2022 में खामोश दिख रहा है। भारत के खिलाफ मैच में वह 10 रन बनाकर आउट हो गए थे। वहीं हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ वह 9 रन बनाकर आउट हो गए थे। पाकिस्तान के लिए उनका चलना काफी अहम है।
रोहित शर्मा और बाबर आजम को ओवर रेट पर ध्यान देना होगा। दोनों टीमों को पिछले मैच में इसका खामियाजा भुगतना पड़ा था। पाकिस्तान को आखिरी के ओवरों में चार फील्डर इन फील्ड में होने के कारण 147 रन का चुनौतिपूर्ण स्कोर खड़ा करने मदद मिली। एक समय ऐसा लग रहा था कि टीम 130-135 से ज्यादा स्कोर नहीं कर पाएगी। बाबरकी टीम ने रोहित शर्मा की टीम से सबक नहीं लिया। स्लो ओवर रेट का फायदा टीम इंडिया ने उठाया और हार्दिक पांड्या ने 19वें ओवर में 3 चौका जड़ दिया। इससे आखिरी ओवर में केवल 7 रनों की जरूरत रह गई। दो गेंज शेष रहते 5 विकेट से उन्होंने जीत दिला दी।