Asia Cup 2022: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने एशिया कप 2022 में अच्छा प्रदर्शन किया है। पाकिस्तान के खिलाफ 35 और हांगकांग के खिलाफ नाबाद 59 रन बनाए हैं। टूर्नामेंट में दूसरी बार टीम इंडिया का सामना पाकिस्तान से होना है। ऐसे में कोहली की फॉर्म मेन इन ब्लू के लिए महत्वपूर्ण होगी। इससे पहले उन्होंने नेट्स पर खूब पसीना बहाया और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के साथ लंबी बातचीत भी की। ब्लकबस्टर मुकाबले से पहले स्टार बल्लेबाज और उनके साथ बातचीत के सवाल को द्रविड़ ने मजेदार जवाब देकर टाल दिया।

भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को दुबई के मुकाबले से पहले प्रेस क्रॉन्फ्रेंस में द्रविड़ से कोहली की भारतीय टीम में वापसी के बारे में पूछा गया। इसके साथ ही उनसे सवाल किया गया कि नेट्स पर उनके साथ क्या बातचीत हुई? द्रविड़ ने इसका जवाब देते हुए कहा, ” बहुत लगेगा यार यहां पे। पहली बात, प्लेयर्स और कोचेज के बीच जो बातें होती हैं वो मैं आके मीडिया में तो बात नहीं करूंगा। हां ये भी बात कर रहे थे कि खाना कहां अच्छा मिलता है दुबई में। उनको बहुत अच्छे रेस्टोरेंट्स भी पता है यहां पे। वो भी एडवाइस कर रहे थे।”

हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ अर्धशतक लगाने के बावजूद विराट कोहली के स्ट्राइक-रेट पर सवाल उठाए गए। द्रविड़ ने अब तक के दो मैचों में उनके फॉर्म और प्रदर्शन के बारे में पूछे जाने पर उनका बचाव किया। उन्होंने कहा, “वह (कोहली) भी एक ब्रेक के बाद वापस आ रहे हैं। वह इन सभी मैचों को खेलने के लिए उत्सुक है। उसे मैदान में समय बिताने का मौका मिला और उम्मीद है कि वह यहां से और अच्छा करेगा।”

द्रविड़ ने लोगों से किसी एक खिलाड़ी के आंकड़ों पर ज्यादा ध्यान नहीं देने की अपील की। उन्होंने कहा, “हमारे लिए यह वास्तव में मायने नहीं रखता कि वह कितने रन बनाते हैं। खासकर विराट के साथ, लोग उनके आंकड़ों पर बहुत ध्यान देते हैं। हम इस पर ध्यान नहीं देते। हमारी निगाहें उनके योगदान पर है। टी20 में छोटी पारी भी बड़ा अंतर पैदा कर सकती है।”

एशिया कप के ग्रुप-ए से सुपर-4 में टीम इंडिया और पाकिस्तान ने क्वालीफाई किया। दोनों के बीच रविवार को मैच खेला जाएगा। इस मैच में सभी निगाहें एक बार फिर टीम इंडिया के टॉप-3 पर होगी। रोहित शर्मा और केएल राहुल की ओपनिंग जोड़ी पिछले दोनों में कमाल नहीं दिखा पाई है। सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या ने अच्छी बल्लेबाजी की है।