Asia Cup 2022 : एशिया कप 2022 के सुपर-4 के तीसरे मैच में रोहित शर्मा की टीम को श्रीलंका से 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। अपने दोनों ग्रुप मैच जीतकर सुपर-4 में पहुंची टीम इंडिया की मुश्किलें पाकिस्तान और श्रीलंका से हारकर बढ़ गई हैं। टीम का टूर्नामेंट से बाहर होना लगभग तय है। इस बीच हार से खफा पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने इंडियन टीम मैनेजमेंट से सवाल किया है।
हरभजन ने ट्वीट करके कहा, “उमरान मलिक (150 किमी की गति) कहां है? दीपक चाहर (टॉप क्वालिटी स्विंग गेंदबाज) क्यों नहीं थे? मुझे बताओ कि क्या ये लोग मौके के लायक नहीं हैं ? दिनेश कार्तिक को लगातार मौके क्यों नहीं मिलते?? निराशाजनक।” बता दें कि उमरान ने आईपीएल में अपनी गति से सनसनी मचा दी थी। इसके बाद उन्हें टीम इंडिया में चुना गया, लेकिन बराबर मौके नहीं मिले। अब वह टीम से बाहर हैं। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ जून में डेब्यू किया और इंग्लैंड के खिलाफ जुलाई में आखिरी टी-20 मैच खेला। उन्होंने अबतक 3 मैच खेले हैं और 2 विकेट लिए हैं।
दीपक चाहर चोट से उबरे तो उन्हें जिम्बाब्वे दौरे पर तीन मैचों की सीरीज के लिए चुना गया। इसके अलावा उन्हें एशिया कप के लिए स्टैंडबाय के तौर पर रखा गया। वह टीम के साथ हैं। श्रीलंका के खिलाफ मैच के दौरान खबर आई कि बीमार आवेश खान टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं और चाहर को टीम में शामिल किया गया है। वहीं दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए बतौर फिनिशर बेहतरीन काम किया।
इसके बाद टीम इंडिया में कार्तिक की वापसी हुई। उन्हें कुछ मुकाबलों में मैच फिनिश करके भी दिखाया है। यही कारण है कि उन्हें एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में ऋषभ पंत के ऊपर तवज्जों दी गई। हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ दोनों खेले। इसके बाद रविंद्र जडेजा के चोटिल होने के कारण कार्तिक की जगह पंत को मौका मिला।
इसके पीछे का कारण है कि टीम मैनेजमेंट मिडिल ऑर्डर में एक बाएं हाथ का बल्लेबाज चाहता था। जडेजा के चोटिल होने के बाद पंत ही एक ऑप्शन बचे। श्रीलंका से हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह बात कही। गौरतलब है कि अक्टूबर – नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप होना है और एशिया कप में टीम इंडिया की हार ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।