Dubai Cricket Stadium Pitch Report : भारत अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ हाई-प्रोफाइल मैच से एशिया कप में अभियान शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है। दोनों टीमों का रविवार को दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे आमने-सामने होगा। इस पिच पर पाकिस्तानी टीम ने काफी मैच खेले हैं, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों को भी यहां खेलने का अनुभव है। इसका श्रेय आईपीएल को जाता है।

इस मैदान पर पिछली बार जब इन दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था, तो पाकिस्तान ने 10 विकेट से जीत दर्ज की थी, लेकिन रविवार को सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या और भुवनेश्वर कुमार जैसे खिलाड़ियों के फॉर्म के कारण भारत के बेहतर प्रदर्शन की बात कही जा रही है। इस मैदान पर 2021 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत हुई थी। यहां पाकिस्तान ने 28 में से 18 बार टॉस जीता, 11 बार मैच जीता, भारत ने 4 में से 2 में टॉस के साथ मैच भी जीता।

कोई भी टीम लक्ष्य का पीछा करना पसंद करती है

इस मैदान पर कोई भी टीम लक्ष्य का पीछा करना पसंद करती है। इसका सबसे बड़ा कारण ओस है। अब तक यहां खेले गए 75 टी 20 आई मैचों में 53 प्रतिशत बार दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 34 और पहले गेंदबाजी करने वाली टीम 40 मैच जीती है। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में पहली पारी का औसत स्कोर 143 है।

क्या कहते हैं आंकड़े

यहां का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 3 विकेट पर 211 है। श्रीलंका ने पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था। सबसे कम स्कोर 14.2 ओवर में 55 रन है। इंग्लैंड ने वेस्टइंडिज को इतने कम स्कोर पर रोक दिया था। अफगानिस्तान ने यहां सबसे बड़ा टारगेट चेज किया है। यूएई के खिलाफ 19.4 ओवर में टीम ने 5 विकेट खोकर 183 रन बनाए थे। ओमान ने हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ यहां सबसे छोटा 134 रनों के लक्ष्य का बचाव किया है। ओस के अलावा यहां गर्मी भी बहुत होगी। रात के समय बी मैच होने के बाद भी तापमान 35° सेल्सियस रहना का अनुमान है।

टॉस जीतने वाले टीम की होगी बल्ले-बल्ले

रोहित शर्मा हों या बाबर आजम टॉस जीतने पर पहले गेंदबाजी का फैसला करेंगे। ओस की वजह टॉस की भूमिका काफी अहम होगी। दूसरी पारी में स्पिनरों के लिए गेंदबाजी करना काफी मुश्किल होगा। पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप में भी यही हुआ था। टीम इंडिया ने लक्ष्य छोटा नहीं दिया था, लेकिन बाद में गेंदबाजी करने का खामियाजा यह हुआ कि पाकिस्तान का विकेट ही नहीं गिरा।