तनिष्क वादी
आईपीएल 2023 के फाइनल में गुजरात टाइटंस की हार का हर कोई अपने-अपने तरीके से विश्लेषण कर रहा है। क्रिकेट का एक तबका तो गुजरात की हार के लिए टीम के कोच आशीष नेहरा को जिम्मेदार ठहरा रहा है। दरअसल, फाइनल में जब सीएसके को आखिरी ओवर में 13 रन की जरूरत थी और मोहित शर्मा बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे थे आशीष नेहरा ने मैच की आखिरी दो बॉल से पहले मोहित शर्मा के लिए डग आउट से एक संदेश भिजवाया था। नेहरा के इस कदम की हर तरफ आलोचना हो रही है।
फाइनल में नेहरा ने बिगाड़ा पूरा खेला!
बता दें कि मोहित शर्मा ने अपने आखिरी ओवर की शुरुआती 4 गेंदें बहुत ही बेहतरीन तरीके से डाली थी। मोहित ने इन 4 गेंदों पर सिर्फ 3 रन दिए थे, लेकिन पांचवीं गेंद डालने से पहले आशीष नेहरा ने डग आउट से जयंत यादव को ड्रिंक लेकर मैदान पर भेजा था। नेहरा ने जयंत यादव को कुछ निर्देश भी दिए थे। इसके बाद हार्दिक पांड्या भी मोहित शर्मा से बात करते हुए दिखे थे। यह सब होने के बाद मोहित की अगली गेंद पर छक्का और आखिरी गेंद पर चौका लग गया और सीएसके मैच जीत गई।
इयान बिशप ने उठाए नेहरा पर सवाल
क्रिकेट के कई दिग्गज खिलाड़ी आशीष नेहरा की इस दखलअंदाजी को ही गुजरात की हार की वजह मान रहे हैं। नेहरा का ऐसे समय में मोहित शर्मा को निर्देश देना एकदम उल्टा साबित हुआ जब वह बहुत अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे। इयान बिशप ने उसी वक्त कॉमेंट्री के दौरान नेहरा के इस फैसले पर सवाल उठाया और कहा कि क्या यह गेंदबाज को बाधित करने वाला पल है?
मोहित के पास बिना बात क्यों ड्रिंक भेजी गई?
पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने भी आशीष नेहरा की कोचिंग स्टाइल पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि मोहित शर्मा अपने ओवर की 4 गेंदें बहुत अच्छे तरीके से फेंक चुके थे तो फिर बिना किसी कारण के उनके पास ड्रिंक क्यों भेजी गई? ओवर के बीच में गेंदबाज को बाधित करना मानसिक रूप से उसे प्रभावित कर देता है। गावस्कर ने कहा कि उस वक्त किसी को कुछ नहीं करना चाहिए था, क्योंकि मोहित अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे। गावस्कर ने कहा कि हार्दिक का भी मोहित के पास जाना सही नहीं था।
डगआउट में बैठकर कप्तान को चलाते हैं नेहरा?
बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं था जब आशीष नेहरा को इस तरह डग आउट से निर्देश देते देखा गया। वह पूरे सीजन में बाउंड्री लाइन पर खड़े होकर फील्ड मैनेज और गेंदबाजी को मैनेज करते दिखे। नेहरा अन्य कोचों की तरह डगआउट में बैठकर मैच को देखते हुए नजर नहीं आए। आशीष नेहरा की इस फुटबॉल शैली कोचिंग पर पहले भी सवाल उठे हैं। 2019 सीजन में नेहरा जब आरसीबी के गेंदबाजी कोच थे तो उस वक्त भी उन्हें फील्ड प्लेसमेंट और गेंदबाजी में परिवर्तन करते हुए देखा जाता था।
आरसीबी में थे नेहरा तब भी हुए थो ट्रोल
एक मैच में उनके इसी शैली पर खूब सवाल खड़े हुए थे। मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ वानखेड़े में हो रहा था और नेहरा ने विराट कोहली को मुंबई की पारी का 19वां ओवर पवन नेगी से कराने के लिए राजी कर लिया था। मुंबई की तरफ से क्रीज पर हार्दिक पांड्या और किरोन पोलार्ड बल्लेबाजी कर रहे थे। दोनों ने मिलकर पवन नेगी के उस ओवर में 22 रन ठोक दिए थे।
नेहरा ने पवन नेगी से ऐसे समय में ओवर डलवाया था जब उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और नवदीप सैनी के ओवर बाकी थे। नेहरा को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था और काफी आलोचना भी झेलनी पड़ी थी। नेहरा के लिए आईपीएल में टीम बदली, लेकिन उनकी कोचिंग की शैली नहीं बदली।