India probable playing XI vs Australia for Parth ODI: शुभमन गिल की कप्तानी में भारत को तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच पर्थ में 19 अक्टूबर को भारतीय समय के मुताबिक सुबह 9 बजे से खेलना है। पर्थ की पिच पेस और बाउंस को लिए जानी जाती है जहां तेज गेंदबाजों को बोलबाला रहता है और भारत के इसे ध्यान में रखते हुए अपनी प्लेइंग इलेवन का चयन करना होगा।
पर्थ वनडे के लिए ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलवेन
पर्थ में भारत को जीत के लिए अपनी बेस्ट गेंदबाजी अटैक को उतारने की जरूरत होगी जिसमें जसप्रीत बुमराह नहीं होंगे। ऐसे में मोहम्मद सिराज पैस अटैक की अगुआई करेंगे और उनका साथ देते हुए अर्शदीप सिंह नजर आ सकते हैं। भारतीय प्लेइंग इलेवन में तीसरे पेसर के रूप में हर्षित राणा या फिर प्रसिद्ध कृष्णा हो सकते हैं। हालांकि हर्षित राणा को मौका मिलने की संभावना ज्यादा है क्योंकि वो बैटिंग भी कर लेते हैं।
भारत के लिए पारी की शुरुआत शुभमन गिल और रोहित शर्मा करेंगे जबकि तीसरे नंबर पर विराट कोहली होंगे। कोहली के बाद चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर नजर आएंगे जो टीम के उप-कप्तान हैं जबकि केएल राहुल 5वें स्थान पर होंगे जो विकेटकीपर भी होंगे। राहुल के टीम में होने से ध्रुव जुरेल का पत्ता कट जाएगा जबकि टीम में ऑलराउंडर के रूप में अक्षर पटेल और नितीश कुमार रेड्डी होंगे। नितीश रेड्डी इस मैच के जरिेए वनडे में डेब्यू कर सकते हैं।
पर्थ टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, नितीश कुमार, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा/ प्रसिद्ध कृष्णा।
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम
शुभमन गिल (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, नीतिश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा।