प्रत्युष राज
Yograj Singh trained Arjun Tendulkar: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने रणजी ट्रॉफी के डेब्यू (Ranji Trophy Debut) पर शतक जड़कर इतिहास रच दिया। उनके इस उपलब्धि में सबसे बड़ा योगदान टीम इंडिया (Team India) के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के पिता योगराज सिंह (Yograj Singh) का है। रणजी डेब्यू से पहले जूनियर तेंदुलकर के बारे में गेंदबाजी की वजह से बात होती थी। यह योगराज सिंह (Yograj Singh) थे, जिन्होंने विश्व के महान बल्लेबाज के बेटे को बल्लेबाजी पर ध्यान देने का गुरुमंत्र दिया।
मुंबई क्रिकेट (Mumbai Cricket) में पर्याप्त मौका न मिलने पर अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने इसी साल घरेलू क्रिकेट में गोवा (Goa) की तरफ से खेलने का फैसला किया था। इसके बाद उन्होंने सितंबर में योगराज सिंह (Yograj Singh) के साथ दो हफ्ते ट्रेनिंग की। पिता सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की तरह रणजी डेब्यू पर अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) के शतक लगाने के बाद द इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में योगराज सिंह (Yograj Singh) ने बताया कि वह जूनियर तेंदुलकर की गेंदबाजी से नहीं बल्कि बल्लेबाजी से प्रभावित हुए। इसके बाद उन्होंने सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को फोन करके पूछा कि वह अर्जुन बल्लेबाजी पर क्यों ध्यान नहीं देते?
अर्जुन तेंदुलकर के बल्लेबाजी से प्रभावित हुए योगराज सिंह (Yograj Singh impressed with Arjun Tendulkar)
योगराज सिंह ने इसके बारे में बताते हुए कहा, ” जब मैंने अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को बल्लेबाजी करते देखा तो मुझे लगा कि यह विस्फोटक खिलाड़ी हो सकता है। मैंने तुरंत सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को फीडबैक दिया। मैंने सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को फोन किया और उनसे पूछा कि वह अर्जुन की बल्लेबाजी पर ज्यादा ध्यान क्यों नहीं देते? “
सचिन तेंदुलकर ने योगराज सिंह से किया था अर्जुन तेंदुलकर को ट्रेनिंग देने का अनुरोध (Sachin Tendulkar Requested Yograj Singh to Train Arjun Tendulkar)
योगराज सिंह (Yograj Singh) ने अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को ट्रेनिंग देने को लेकर कहा, ” सितंबर के पहले सप्ताह में मुझे युवी (Yuvraj Singh) का फोन आया। डैड अर्जुन दो सप्ताह के लिए चंडीगढ़ में रहेगा और सचिन (Sachin Tendulkar) ने अनुरोध किया है कि आप उसे ट्रेनिंग दें। मैं सचिन को कैसे मना कर सकता था, वह मेरे बड़े बेटे की तरह हैं। लेकिन मेरी एक शर्त थी। मैंने युवी से कहा कि तुम मेरे ट्रेनिंग के तरीके को जानते हो और मैं नहीं चाहता कि कोई हस्तक्षेप करे।”
योगराज सिंह के साथ अर्जुन तेंदुलकर की ट्रेनिंग ( Arjun Tendulkar Training with Yograj Singh)
योगराज सिंह (Yograj Singh) के अनुसार अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने उनके साथ जो दो हफ्ते बिताए वे बूट कैंप की तरह थे। सुबह 5 बजे उठना, दो घंटे दौड़ना और उसके बाद जिम सेशन। इस दौरान वह भारी वजन नहीं उठाते। इसके बजाय अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को कहा गया कि वह अपनी मांसपेशियों को टोन करने और चोट लगने की संभावना को कम करने के लिए अपने बॉडीवेट एक्सरसाइज करें।
योगराज सिंह का अर्जुन तेंदुलकर को गुरुमंत्र (Yograj Singh Gurumantra to Arjun Tendulkar)
योगराज सिंह (Yograj Singh) ने अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को अपने पिता के साये से बाहर निकलने का गुरुमंत्र दिया। इसके बारे में बताते हुए योगराज सिंह (Yograj Singh) ने कहा, “मैंने उससे कहा था कि उसे अगले 15 दिनों के लिए भूल जाए कि वह सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का बेटा है। मुझे लगता है कि अन्य कोचों ने उसको खूब लाड़ किया क्योंकि वह तेंदुलकर का बेटा है। मैंने उससे कहा कि उसे अपने पिता के साये से बाहर निकलने की जरूरत है।”
चोट लगने के बाद भी योगराज सिंह ने अर्जुन तेंदुलकर नहीं छोड़ने दिया मैदान (Yograj Singh didn’t let Arjun Tendulkar leave field even after injury)
योगराज सिंह (Yograj Singh) ने बता कि एक अभ्यास मैच में गेंदबाजी करते समय अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) की पिंडली में चोट लग गई थी, लेकिन फ्रैक्चर नहीं था। अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने कहा,” सर मैं खड़ा भी नहीं हो पा रहा।” योगराज सिंह ने उनसे कहा, ” चिंता मत करो। आग में तपे बिना तुम कभी सोना नहीं बनोगे। इसके बाद शायद अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar)गुस्सा गए और उन्होंने ताकत से गेंद को हिट करना शुरू कर दिया। उनमें से कुछ शॉट्स स्केटिंग रिंक और टेनिस कोर्ट तक गए थे, जो योगराज के एकेडमी के बगल में है।”
अर्जुन तेंदुलकर को योगराज सिंह का खास संदेश (Yograj Singh Message to Arjun Tendulakr)
योगराज सिंह (Yograj Singh) फिलहाल ब्रिटेन में शूटिंग कर रहे हैं। वह अपने युवा ट्रेनी (Arjun Tendulkar) के प्रदर्शन से काफी खुश हुए और उसको उन्होंने खास मैसेज भेजा। उन्होंने कहा, ” बेटे बहुत अच्छी बल्लेबाजी की। मेरी बात को याद रखना एक दिन तुम महान ऑलराउंडर बनोगे।”