चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतने के बाद अब टीम इंडिया के खिलाड़ी का पूरा ध्यान आईपीएल 2025 पर लगा है और टीम के स्टार खिलाड़ी इस लीग में अपनी-अपनी टीमों का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आएंगे। आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होगी, लेकिन इससे पहले टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले ने बताया कि कौन इस वक्त भारत का वनडे प्रारूप में सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज है।
श्रेयस हैं सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज
पूर्व भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले का मानना है कि श्रेयस अय्यर मौजूदा वनडे टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने 2023 वनडे विश्व कप और हाल ही में समाप्त हुई चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अय्यर के प्रदर्शन की सराहना की। भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम किया,।इस टूर्नामेंट में श्रेयस अय्यर ने पांच पारियों में 243 रन बनाए, जिसमें उनका औसत 48.60 और स्ट्राइक रेट 79.41 रहा।
एक इंटरव्यू के दौरान जब क्रिकइंफो पर अनिल कुंबले से पूछा गया कि क्या श्रेयस अय्यर भारतीय वनडे टीम के सबसे भरोसेमंद बैटर बन गए हैंतो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि हां, उन्होंने 2023 वनडे वर्ल्ड कप और फिर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खुद को साबित किया है। नंबर 4 पर बैटिंग करना बड़ी जिम्मेदारी होती है और इस पोजीशन पर बैट्समैन को स्थिरता प्रदान करनी होती है और श्रेयस को जो जिम्मेदारी दी गई उसे उन्होंने अच्छे से निभाई।
अनिल कुंबले ने श्रेयस के बारे में बात करते हुए आगे कहा कि उनका मुख्य काम पारी को स्थिर रखना है जिससे कि फिनिशर्स को मैच को खत्म करने का सही आधार मिल सके। उन्होंने कहा कि श्रेयस की भूमिका मैच को खत्म करने की नहीं बल्कि बीच के ओवरों को नियंत्रित करने की है। वो 35 से 40 ओवर्स के बीच टीम को स्थिरता देते हैं जिससे कि केएल राहुल और हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ी अंत में तेजी से रन जुटा सकें। श्रेयस ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान के खिलाफ 56 रन, न्यूजीलैंड के खिलाफ 79 रन जबकि सेमीफाइनल में कंगारू टीम के खिलाफ 45 रन जबकि फाइनल में अक्षर पटेल के साथ शानदार साझेदारी की जिससे कि भारत को जीत हासिल करने में बड़ा सहारा मिला।