चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने तमिल एक्टर योगी बाबू (Yogi Babu) का निवेदन स्वीकार कर लिया है। एमएस धोनी ने योगी बाबू से कहा है कि वह उन्हें टीम में शामिल करने के लिए मैनेजमेंट से बात करेंगे। वैसे भी अंबाती रायुडू रिटायर हो गए हैं, इसलिए एक जगह भी खाली है। यह पढ़कर एकबारगी आपको जरूर झटका लगा होगा कि भला किसी अभिनेता का क्रिकेट टीम में क्या काम।

हालांकि, यह सब मजाक में कहा गया है। दरअसल, 10 जुलाई 2023 को एमएस धोनी और उनकी पत्नी साक्षी ने अपने पहले तमिल प्रोडक्शन वेंचर ‘LGM’ (Let’s Get Married) का ऑडियो और ट्रेलर लॉन्च किया। इवेंट के दौरान योगी बाबू ने धोनी से उन्हें सीएसके के लिए बतौर खिलाड़ी चुनने की मांग की।

धोनी को तमिलनाडु में प्यार से कहा जाता है ‘थाला’

इस पर एमएसडी (Mahendra Singh Dhoni) ने फैंस का दिल जीत लेने वाला जवाब दिया। एमएस धोनी को तमिलनाडु में प्यार से ‘थाला’ (अंग्रेजी में कैप्टन या लीडर) कहा जाता है। उनका जवाब साबित करता है कि वह हमेशा ‘थाला’ क्यों रहेंगे।

एमएस धोनी ने कहा, ‘अंबाती रायुडू ने संन्यास ले लिया है। तो हमारी पास सीएसके (Chennai Super Kings) में आपके लिए जगह है। मैं मैनेजमेंट (प्रबंधन) से बात करूंगा। लेकिन आप फिल्मों में बहुत व्यस्त हैं। मैं आपसे कहना चाहूंगा कि आपको लगातार खेलना होगा। वे बहुत तेज गेंदबाजी करते हैं और वे केवल आपको घायल करने के लिए गेंदबाजी करते हैं।’

साक्षी सिंह धोनी की है ‘लेट्स गेट मैरिड’ की संकल्पना

‘लेट्स गेट मैरिड’ या ‘एलजीएम’ एक पारिवारिक मनोरंजन फिल्म है। इसमें हरीश कल्याण और इवाना मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। वहीं, नादिया एक मां की भूमिका में हैं। योगी बाबू और मिर्ची विजय सहायक भूमिकाओं में नजर आएंगे। बता दें कि योगी बाबू को क्रिकेट बहुत पसंद है। समय मिलने पर वह क्रिकेट खेलते हैं।

संगीत तैयार करने के अलावा रमेश थमिलमानी फिल्म का निर्देशन करेंगे। ‘लेट्स गेट मैरिड’ की संकल्पना या विचार साक्षी सिंह धोनी का है। फिल्म अब पोस्ट-प्रोडक्शन चरण में है। इस फिल्म के इस साल के अंत में या 2024 की शुरुआत में सिनेमाघरों में रिलीज होने की संभावना है।