अंजिक्य रहाणे चोट की वजह से इस वक्त क्रिकेट से दूर हैं। वह रणजी ट्रॉफी में भी नहीं खेल रहे हैं। चयनकर्ताओं ने कुछ दिन पहले ही उनको टेस्ट टीम से बाहर किया था। अजिंक्य रहाणे का रिकॉर्ड पिछले दिनों में भले ही खराब रहा हो, लेकिन वह टीम इंडिया की कई यादगार जीत का हिस्सा रहे हैं। इसमें से उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली टेस्ट सीरीज जीत भी शामिल है। खास यह है कि अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में टीम इंडिया एक भी मैच नहीं हारी है।
यही नहीं, आंकड़े गवाह हैं कि अजिंक्य रहाणे का शतक लगाना टीम इंडिया का मैच में अजेय रहने की गारंटी भी है। यानी जिस भी इंटरनेशनल मैच में रहाणे ने शतक लगाया, उस मैच में टीम इंडिया कभी हारी नहीं। महाराष्ट्र में अहमदनगर जिले में छह जून 1988 को जन्में अजिंक्य रहाणे ने 15 अंतरराष्ट्रीय (12 टेस्ट और 3 वनडे) शतक लगाए हैं। इनमें से टीम इंडिया ने 12 में जीत हासिल की, जबकि तीन टेस्ट मैच ड्रॉ रहे। कहना गलत नहीं होगा कि जिस भी मैच में उनका शतक आया भारत पर से हार का संकट टल गया।
अजिंक्य रहाणे की पत्नी राधिका धोपावकर (Radhika Dhopavkar) ने विशेष अंदाज में पति को जन्मदिन की बधाई दी। अजिंक्य रहाणे के जन्मदिन पर राधिका ने इंस्टाग्राम पर तीन तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा, ‘दुनिया के सबसे अच्छे पति और पिता को जन्मदिन की शुभकामनाएं। हम आपसे बहुत प्यार करते हैं।’
आईपीएल 2022 के दौरान आकाश चोपड़ा ने कीरोन पोलार्ड के प्रदर्शन को लेकर कई बार आलोचना की थी। इसी कारण पोलार्ड आकाश चोपड़ा पर भड़क गए। पूरी खबर यहां पढ़ें
इन तस्वीरों में अजिंक्य रहाणे राधिका के साथ सेल्फी लेते और बेटी आर्या के साथ फोटो क्लिक करते नजर आ रहे हैं। एक तस्वीर में राधिका, आर्या और रहाणे तीनों हैं। राधिका की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल है। रहाणे ने भी राधिका की पोस्ट के जवाब में दिल वाली इमोजी पोस्ट की। यही नहीं, राधिका की पोस्ट पर हिंदी, मराठी और तेलुगु फिल्मों की अभिनेत्री सैयामी खेर ने भी अपना रिएक्शन दिया है। सैयामी ने भी दिल वाली इमोजी पोस्ट की।
बॉलीवुड डेब्यू से पहले शटलर और क्रिकेटर रही हैं सैयामी खेर, बोल्ड फोटोशूट से हुईं चर्चित
सैयामी खेर ने 2016 में आई फिल्म ‘मिर्जिया’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। वह नेटफ्लिक्स पर आई ‘Choked’ और अमेजॉन प्राइम पर आई ‘Unpaused’ में अभिनय कर चुकी हैं। सैयामी खेर बॉलीवुड में कदम रखने से पहले महाराष्ट्र के लिए बैडमिंटन और क्रिकेट खेल चुकी हैं। वह 2012 में अपने बोल्ड फोटोशूट को लेकर भी चर्चा में रहीं थीं।

साल 2012 में सैयामी खेर किंगफिशर की कैलेंडर गर्ल बनी थीं। महाराष्ट्र के नासिक में 29 जून 1990 को जन्मीं सैयामी किंगफिशर के लिए कराए गए बोल्ड फोटोशूट की वजह से ही सुर्खियों में रहीं थीं। इसके अलावा वह और भी कई कंपनियों के विज्ञापन कर चुकी हैं। अद्वैत खेर की बेटी सैयामी शबाना आजमी और तन्वी आजमी की भतीजी हैं। वह बीते जमाने की अभिनेत्री उषा किरण की पौत्री हैं।