पिछले कुछ समय से लगातार आउट ऑफ फॉर्म चल रहे भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे को लेकर कई खबरें सामन आ रहे हैं। आगामी दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिहाज से कई मीडिया रिपोर्ट्स ऐसी भी आई थीं कि उनसे उपकप्तानी भी छिन सकती है। इन सभी खबरों को कोहली ने खारिज करते हुए उनका समर्थन किया है।

विराट कोहली ने मुंबई टेस्ट में मिली जीत के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए अजिंक्य रहाणे को लेकर खुलकर बातचीत की। उन्होंने स्पष्ट किया की बाहरी दुनिया के लोगों द्वारा किए जा रहे आंकलन के आधार पर हम कोई फैसले नहीं लेते। रहाणे को सभी के समर्थन की जरूरत है।

भारत के टेस्ट कप्तान ने रहाणे के फॉर्म पर बोलते हुए कहा कि,’मैं उनकी (रहाणे) की फॉर्म का आकलन नहीं कर सकता। कोई भी ऐसा नहीं कर सकता है। केवल एक खिलाड़ी ही जानता है कि खराब दौर से किस तरह बाहर निकलना है। अभी यह महत्वपूर्ण है कि पिछले रिकॉर्ड को देखते हुए वे टीम में सहज महसूस करें।’

कोहली ने आगे कहा कि,’इस वक्त हमें उनका समर्थन करने की जरूरत है। उन्होंने पहले अच्छा प्रदर्शन किया है और हमें उसे याद रखना चाहिए। हम टीम के अंदर ऐसा माहौल नहीं चाहते कि खिलाड़ी यह सोचे कि अब क्या होगा। एक टीम के तौर पर हम ऐसी चीजों को जगह नहीं देते।’

विराट ने ये भी कहा कि, ‘हम खिलाड़ी जानते हैं कि टीम में क्या हो रहा है। बाहर बहुत कुछ होता रहता है और हम नहीं चाहते कि उससे हमारे खेल पर प्रभाव पड़े। हम अंजिक्य हो या कोई और टीम में हर किसी का समर्थन करते हैं। बाहर क्या हो रहा है हम उस आधार पर फैसले नहीं लेते।’

26 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज को लेकर विराट कोहली ने कहा कि जल्द ही हम टीम संयोजन सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा करेंगे। कुछ खिलाड़ी हैं जो अलग-अलग जगहों के विशेषज्ञ हैं और उन्हें हम मौका देंगे। बाकी विस्तृत जानकारी अभी नहीं दे सकते। इस पर हम सामूहिक निर्णय लेंगे।

इसके अलावा उन्होंने श्रेयस अय्यर, मयंक अग्रवाल और मोहम्मद सिराज की भी तारीफ की। उन्होंने कहा सभी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और सेलेक्शन के लिहाज से यह एक अच्छा (पॉजिटिव) सिरदर्द है। अय्यर और मयंक को इन पारियों का फायदा मिलेगा। साथ ही सिराज कभी परिस्थितियों के भरोसे नहीं रहते हैं ये उनकी अच्छी आदत है।