विश्व कप 2023 में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद से पाकिस्तान क्रिकेट में काफी बदलाव हुए हैं। सबसे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ सेलेक्टर इंजमाम उल हक का इस्तीफा आया। उसके बाद बाबर आजम ने तीनों फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ दी। मिकी आर्थर को भी हेड कोच के पद से हटा दिया गया था। इन बदलावों के बाद शान मसूद टेस्ट टीम के कप्तान बने तो वहीं शाहीन अफरीदी को टी20 फॉर्मेट का कप्तान बनाया गया। फिलहाल पीसीबी को नए हेड कोच की तलाश है।
‘हां मैं तैयार हूं’
अभी पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी मोहम्मद हफीज संभाल रहे हैं। हफीज पाकिस्तान क्रिकेट टीम के डायरेक्टर भी हैं, लेकिन पीसीबी को नए कोच की तलाश है। ऐसे में पूर्व भारतीय कप्तान अजय जडेजा ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम का कोच बनने की इच्छा जाहिर की है। स्पोर्ट्स तक के साथ बातचीत में अजय जडेजा ने एक सवाल के जवाब में कहा, “हां मै तैयार हूं।”
वर्ल्ड कप में अजय जडेजा थे अफगानिस्तान के साथ
अजय जडेजा ने कहा कि मैंने विश्व कप के दौरान अफगानिस्तान की टीम के साथ काफी समय बिताया है और मेरा मानना है कि पाकिस्तान टीम भी कभी अफगानिस्तान के जैसी ही थी, लेकिन उनके खिलाड़ियों ने मेहनत की। जडेजा ने कहा कि मैंने अफगान प्लेयर्स को काफी सिखाया है। बता दें कि अजय जडेजा वर्ल्ड कप के दौरान अफगानिस्तान टीम के मेंटर थे। विश्व कप में अफगानिस्तान का प्रदर्शन अच्छा रहा था और वह टीम सेमीफाइनल की रेस में भी पहुंची थी।
अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को हराया था पहली बार वनडे में
अजय जडेजा के मेंटर रहते हुए अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल में पहली जीत दर्ज की। अफगानिस्तान अपने नौ में से चार मैच जीतने में कामयाब रहा। फिलहाल पाकिस्तानी टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां बाबर आजम के इस्तीफे के बाद नए टेस्ट कप्तान शान मसूद का भी टेस्ट होगा। टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी शाहीन शाह अफरीदी को सौंपी गई है।