बांग्लादेश प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी फॉर्च्यून बरिशाल ने सीजन के बाकि मैचों के लिए शोएब मलिक की जगह एक पाकिस्तानी क्रिकेटर को ही साइन कर लिया है। शोएब मलिक को टीम से बाहर करने के बाद बरिशाल ने अहमद शहजाद को अपनी टीम में शामिल किया है। शनिवार को अहमद शहजाद बीपीएल के मैच खेलने के लिए सिलहट भी पहुंच गए। उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीर जारी कर इसकी जानकारी दी।

फ्रेंचाइजी ने मलिक को किया बाहर

अहमद शहजाद ने अपनी पोस्ट में फोटो के साथ लिखा, “बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2024 के लिए मैं सिलहट पहुंच चुका है। कल पहला मैच है। फॉर्च्यून बरिशाल।” बता दें कि फॉर्च्यून बरिशाल ने शोएब मलिक के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिया और उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया। 19 जनवरी से शुरू हुए बीपीएल के इस सीजन में शोएब मलिक 3 ही मुकाबले खेल पाए। यह सीजन 1 मार्च तक चलेगा।

सानिया से रिश्ता टूटने के बाद शोएब मलिक मैदान पर भी हुए शर्मसार, मैच फिक्सिंग के आरोप के बीच छोड़ी BPL; रिपोर्ट

क्यों हटाए गए शोएब मलिक?

बता दें कि 20 जनवरी को शोएब मलिक ने सना जावेद के साथ अपने तीसरे निकाह की आधिकारिक घोषणा की थी। उन्होंने सानिया मिर्जा के साथ अपना रिश्त खत्म कर दिया था। मलिक तभी से विवादों में आ गए थे। उस निकाह के बाद उन्हें बड़ा झटका तब लगा जब बीपीएल में उन पर फिक्सिंग के आरोप लग गए। दरअसल, उन्होंने बीपीएल में एक मैच के दौरान एक ही ओवर में तीन नो बॉल फेंक दी थी जिसके बाद उनपर फिक्सिंग के आरोप लगे और उन्हें ट्रोल किया जाने लगा। बाद में फ्रेंचाइजी ने उनके साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर लिया।

IND vs ENG: बुमराह की पेस के आगे चारों खाने चित हुए बेन स्टोक्स, बोल्ड होने के बाद पूछा- ये क्या था?

अहमद शहजाद टी20 में लगा चुके हैं 5 शतक

शोएब मलिक की जगह फॉर्च्यून बरिशाल ने एक धाकड़ बल्लेबाज को साइन किया है। अहमद शहजाद टी20 क्रिकेट के अंदर 5 शतक लगा चुके हैं जिसमें 1 इंटरनेशनल और 4 घरेलू शतक शामिल हैं। शहजाद ने पाकिस्तान के लिए 10 साल क्रिकेट खेला है जिसमें उन्होंने 13 टेस्ट, 81 वनडे और 59 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। शहजाद ने टेस्ट में 40.91 की औसत से 982 रन, वनडे में 32.56 की औसत से 2605 रन और टी20 में 25.80 की औसत से 1471 रन बनाए हैं।