भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी एशिया कप 2025 में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। शमी को इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं दी गई। अब हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या एशिया कप 2025 में भारत का पाकिस्तान के खिलाफ खेलना सही होगा तो इस पर उन्होंने कुछ ऐसा जबाव दिया।
खिलाड़ी सरकार और बोर्ड के फैसलों का करते हैं पालन
एशिया कप 2025 में भारत को पाकिस्तान के साथ 14 सितंबर को मैच खेलना है। इससे पहले न्यूज 24 पर जब उनसे पूछा गया कि क्या भारत को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना चाहिए तो उन्होंने इसका जबाव देने से मना कर दिया और कहा कि मैं विवादों से दूर रहता हूं। उन्होंने कहा कि मैच को लेकर सरकार और बोर्ड फैसला करते हैं और हम उसका पालन करते हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या पाकिस्तान के खिलाफ खेलना दूसरी टीमों की तुलना में अलग है या इसे किसी अन्य मैच की तरह ही माना जाता है तो शमी ने कहा कि यह वाकई अलग है।
भारत-पाकिस्तान का मैच फैंस की वजह से होता है अलग
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ खेलना फैंस के क्रेज की वजह से अलग होता है, लेकिन खिलाड़ियों के लिए यह प्रदर्शन करने के बारे में होता है। उन्होंने साफ किया कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच सिर्फ एक मैच नहीं है बल्कि यह फैंस के लिए एक भावना और भारतीय खिलाड़ियों के लिए गर्व की बात है। मोहम्मद शमी से जब पूछा गया कि क्या वह अपने लंबे करियर में पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए किसी स्लेजिंग की घटना से परेशान हुए थे। शमी ने जबाव दिया कि मैं सिर्फ एक बार टेस्ट में परेशान हुआ था जब कोई समय बर्बाद कर रहा था। मैंने उन्हें अपना खेल खेलने के लिए कहा था।
मुसलमान होने के कारण मुझे करते हैं ट्रोल
शमी ने कहा कि उन्हें पाकिस्तानी टीम के साथ स्लेजिंग की ऐसी कोई घटना याद नहीं है, लेकिन उन्होंने सोशल मीडिया पर मिलने वाली नफरत का जिक्र किया। जब शमी से सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कुछ लोग मुझे मुसलमान होने के कारण निशाना बनाते हैं खास तौर पर पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद, लेकिन मुझे परवाह नहीं है क्योंकि मैं कोई मशीन नहीं हूं। अच्छे और बुरे दिन आते रहेंगे और जब मैं अपने देश के लिए खेलता हूं तो मेरा ध्यान विकेट और जीत पर रहता है, सोशल मीडिया पर नहीं। ट्रोलिंग का मुझ पर कोई असर नहीं पड़ता क्योंकि मैं इससे बचता हूं।