भारतीय क्रिकेट टीम के युवा ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए चुनी गई शुरुआती भारतीय टीम में जगह दी गई थी, लेकिन बाद में उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया और उनकी जगह वरुण चक्रवर्ती को टीम में जगह दी गई। यशस्वी के लिए एक एक बड़ा झटका था और इसके बाद उन्हें रणजी ट्रॉफी के इस सीजन के लिए फिर से मुंबई की टीम में शामिल किया गया, लेकिन इंजरी की वजह से वो इस टीम से बाहर हो गए।

मुंबई की टीम से बाहर हुए यशस्वी जायसवाल

अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में मुंबई की टीम को रणजी के इस सीजन के सेमीफाइनल मुकाबले में विदर्भ के खिलाफ मैदान पर उतरना है जिसकी शुरुआत 17 फरवरी से होगी, लेकिन इससे पहले यशस्वी टीम से बाहर हो गए। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक यशस्वी जायसवाल टखने की चोट के कारण सोमवार (17 फरवरी) को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन (वीसीए) स्टेडियम में होने वाले रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में नहीं खेल पाएंगे। चोटिल होने के बाद वो बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिपोर्ट करेंगे।

यशस्वी जायसवाल ने नागपुर में होने वाले सेमीफाइनल मैच से पहले मुंबई टीम के साथ अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया था, लेकिन बल्लेबाजी करते समय कथित तौर पर वह असहज महसूस कर रहे थे। यशस्वी जायसवाल अब तक चैंपियंस ट्रॉफी के लिए नॉन ट्रेवलिंग रिजर्व के तौर पर टीम में शामिल थे, लेकिन क्या उनकी जगह किसी अन्य खिलाड़ी के नाम की घोषणा की जाएगी। हालांकि उनकी चोट कितनी गंभीर है ये साफ नहीं है। चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से होगी और फाइनल मैच 9 मार्च को खेला जाएगा।

क्या आईपीएल में राजस्थान के लिए खेल पाएंगे यशस्वी

जायसवाल ने नागपुर में इंग्लैंड के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था लेकिन वो 22 गेंदों में सिर्फ 15 रन बना पाए थे। विराट कोहली के वापस आने के बाद उन्हें दूसरे मैच के लिए प्लेइंग XI से बाहर कर दिया गया और तीसरे मैच के लिए भी उन्हें बेंच पर बैठाया गया। जायसवाल की अनुपस्थिति के बावजूद, मुंबई के पास एक स्टार-स्टडेड टीम है जिसमें शिवम दुबे भी शामिल हैं और इसका नेतृत्व अजिंक्य रहाणे कर रहे हैं और इस टीम में भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव भी मौजूद हैं। वहीं यशस्वी चोटिल होने के बाद क्या आईपीएल 2025 में राजस्थान के लिए खेल पाएंगे या नहीं इस पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।