पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) के चेयरमैन रमीज राजा पिछले कुछ दिनों से पीएसएल (PSL) को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से भी ज्यादा हाई प्रोफाइल लीग बनाने का राग अलाप रहे हैं। पीसीबी मुखिया रमीज राजा के मुताबिक, मौजूदा समय में ड्राफ्ट सिस्टम को हटाकर पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) में नीलामी शुरू करने का समय है। रमीज राजा का मानना है कि इससे पीएसएल आईपीएल के बराबर आ सकता है। हालांकि, रमीज राजा का यह सपना मुंगेरी लाल के हसीन सपने जैसा ही लगता है।

भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने दावा किया कि पीएसएल कभी भी आईपीएल के सामने नहीं टिक पाएगा। बता दें कि पीएसएल में शुरुआत से ही ड्राफ्ट सिस्टम लागू है। आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर रजीम राजा के पीएसएल (PSL) में ऑक्शन मॉडल अपनाने की बात पर अपना रिएक्शन दिया। आकाश ने आईपीएल को आकाश और पीएसएल को पाताल करार दिया है।

आकाश चोपड़ा ने कहा, ‘खिलाड़ियों को ज्यादा पैसे मिलने के कारण नहीं, बल्कि एक ब्रांड होने के कारण आईपीएल बड़ा है। अगर आप ड्राफ्ट के बजाय नीलामी करते हैं, तो भी ऐसा नहीं होने वाला है, आप पीएसएल में एक खिलाड़ी को 16 करोड़ में खेलते हुए नहीं देखेंगे। यह बिल्कुल भी नहीं हो सकता है, बाजार की गतिशीलता ऐसा होने नहीं देगी।’

आकाश चोपड़ा ने आगे क्रिस मॉरिस का उदाहरण दिया। साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस आईपीएल 2021 की नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी थे। आईपीएल 2021 के लिए हुई नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने मॉरिस को खरीदा था।

आकाश चोपड़ा ने आश्चर्य जताते हुए कहा, ‘बहुत ईमानदारी से कहना चाहूंगा, क्रिस मॉरिस जब पिछली बार आईपीएल में खेले थे, तो उनकी एक गेंद अन्य लीगों में खिलाड़ियों के वेतन से कहीं अधिक महंगी थी। क्या आईपीएल के साथ प्रतिस्पर्धा करना या अपनी तुलना करना भी संभव है, चाहे वह पीएसएल, बीबीएल, द हंड्रेड या सीपीएल हो? क्या यह थोड़ा गलत अनुमान है?’

क्रिकेटर से कमेंटेटर बने आकाश चोपड़ा ने कहा, ‘कीमत इस आधार पर तय की जाती है कि आपको राइट्स से कितना पैसा मिलता है, टीमों को किस कीमत पर बेचा जाता है और फिर कुल पर्स होता है जिसके अनुसार आप चलते हैं। ये सब आपस में जुड़े हुए हैं, अलग नहीं हैं। अगर कोई उन्हें अलग से देखता है, तो वह हारने वाला है।’

पीएसएल (PSL) की सफलता की बात करें तो 2022 में इसका लाभ बढ़कर 71 प्रतिशत हो गया, जो 2016 में अपनी स्थापना के बाद से प्रतियोगिता के इतिहास में सबसे अधिक है। पीएसएल 2022 में मुल्तान सुल्तांस को 42 रन से हराने के बाद लाहौर कलंदर्स ने पहली बार चैंपियन का ताज पहना।

आईपीएल 2022 (IPL 2022) की शुरुआत 26 मार्च से होगी। टूर्नामेंट के उद्घाटन मुकाबले में पिछले संस्करण के फाइनलिस्ट चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने होंगे। दो महीने के टूर्नामेंट में महाराष्ट्र में चार स्थानों पर 70 मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट की सभी 10 टीमों को दो समूहों में बांटा गया है।