Railway Jobs 2019: भारतीय रेलवे ने नई भर्तियों का ऐलान किया है। दक्षिण रेलवे (Southern Railway) Trade/Act Apprentice के 4409 पदों पर बहाली करने जा रहा है। नौकरी के इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आवेदन करने के लिए http://www.sr.indianrailways.gov.in पर विजिट कर सकते हैं। खास बात ये है कि इन नौकरियों के लिए 10वीं और 12वीं पास युवाभी अप्लाई कर सकते हैं। Trade/Act Apprentice पदों पर आवेदन करने के लिए आपका न्यूनतम 10वीं पास होने के साथ आईटीआई सर्टिफिकेट होल्डर होना भी जरूरी है। वहीं साइंस स्ट्रीम से 12वीं (फिजिक्स, केमेस्ट्री और बायोलॉजी) पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।
भर्तियां विभिन्न डिविजन्स के लिए होनी हैं। Podanur Division, Trivandrum Division, Palghat Division और Salem Division में 2652 पदों पर भर्ती होगी। वहीं Perambur, Arakkonam और Chennai Division में 904 और Ponmalai, Tiruchirappalli और Madurai Division में 853 पदों पर भर्ती की जाएगी। आवेदन करने की आयु सीमा भी निर्धारित है। सिर्फ 15 से 24 साल तक की उम्र के लोग ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क भरना होगा। वहीं SC/ST/PWD और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन मुफ्त है।
ध्यान रहे आवेदन करने की आखिरी तारीख 13 जनवरी 2019 है। सभी डिविजन्स की जॉब लोकेशन्स तमिलनाडु में ही हैं। उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको http://www.sr.indianrailways.gov.in पर जाना होगा। वेबसाइट के होम पेज से रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाएं और Trade/Act Apprentice पद के एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करें। मांगी गई डिटेल्स सबमिट कर आवेदन प्रक्रिया पूरी करें और अंत में आवेदन शुल्क भरें। आगे की जानकारी के लिए रेलवे की वेबसाइट पर लगातार नजर बनाए रखें।

