RBI Recruitment 2023: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सहायक पदों (असिस्टेंट भर्ती) के लिए आवेदन शुरू कर दिया है। सरकारी नौकरी ऊपर से बैंक की नौकरी। बैंक की जॉब को लेकर तो युवाओं में अलग की क्रेज होता है। इस आर्टिकल में हम आपको इस भर्ती (RBI Recruitment 2023) के बारे में सारी जानकारी दे रहे हैं। सबसे पहले बता दें कि यह परीक्षा दो चरणों (प्री और मेन्स एग्जाम) में आयोजित की जाएगी। इसके बाद लैंग्वेज प्रोफीशियेंसी टेस्ट लिया जाएगा। ध्यान रहे कि प्री पास करने वाले कैंडिडेट्स ही मेन्स एग्जाम दे सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार 4 अक्टूबर तक आधिकारिक वेबसाइट Opportunities.rbi.org.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। पेमेंट विंडो आज से लेकर 4 अक्टूबर तक खुली रहेगी।

इस पद के लिए 450 वैकेंसी हैं। प्री एग्जाम की संभावित तारीख 21 और 23 अक्टूबर है वहीं मेन्स एग्जाम 2 दिसंबर को हो सकता है। इसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

RBI Recruitment 2023: ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट Opportunities.rbi.org.in पर जाएं
  • इसके बाद करेंट वैकेंसी पर क्लिक करें और लिंक पर जाएं
  • अब न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें
  • अपनी बेसिक जानकारी जैसे- नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करें
  • रजिस्ट्रेशन होने के बाद अपना यूजर नेम और पासवर्ड लॉगिन करें
  • एप्लिकेशन फॉर्म भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें
  • इसे सेव करने के बाद सबमिट करें और फीस जमा करें
  • अब एप्लिकेशन फॉर्म डाउनलोड कर लें, इसकी आगे जरूरत पड़ेगी

कितनी लगेगी फीस

ओपन, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी श्रेणियों के लिए परीक्षा शुल्क 450 रुपये है। इसके अलावा इस पर अलग से 18 प्रतिशत जीएसटी चार्ज भी ललेगा। वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और पूर्व सैनिकों के लिए यह शुल्क 50 रुपये + 18 प्रतिशत जीएसटी है। मौजूदा कर्मचारियों के लिए कोई शुल्क नहीं है।

RBI Recruitment 2023: कौन कर सकता है अप्लाई

इन पदों के लिए भारतीय नागरिक आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा आवेदन करने वाला नेपाल, भूटान, तिब्बती का शरणार्थी होना चाहिए जो 1 जनवरी, 1962 से पहले स्थायी रूप से बसने के इरादे से भारत आया हो। वहीं पाकिस्तान, बर्मा, श्रीलंका, पूर्वी अफ्रीकी देशों केन्या, युगांडा, संयुक्त गणराज्य तंजानिया, जाम्बिया, मलावी, ज़ैरे, इथियोपिया और वियतनाम से प्रवासित भारतीय मूल का व्यक्ति भी आवेदन कर सकता है मगर उनका स्थायी रूप से भारत में बसने का इरादा होना चाहिए।

उम्मीदवार की आयु 20 वर्ष से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। सरकारी मानदंडों के अनुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है। यानी केवल वे उम्मीदवार जिनका जन्म 2 सितंबर 1995 से पहले और 1 सितंबर 2003 (दोनों दिन सम्मिलित) के बाद नहीं हुआ हो। केवल वे ही आवेदन करने के पात्र हैं।

RBI Recruitment 2023: कैसा होगा पेपर पैटर्न

प्री और मेन्स परीक्षाएं बहुविकल्पीय होंगी। प्रारंभिक परीक्षा में तीन खंड होंगे। 30 अंकों के लिए अंग्रेजी भाषा (30 प्रश्न), 35 अंकों के लिए संख्यात्मक क्षमता (35 प्रश्न) और 35 अंकों के लिए तर्क क्षमता (35 प्रश्न)। परीक्षा की अवधि 60 मिनट है और 100 प्रश्नों के लिए अधिकतम अंक 100 हैं।

मुख्य परीक्षा में पांच खंड होंगे- 40 अंकों के लिए रीजनिंग (40 प्रश्न), 40 अंकों के लिए अंग्रेजी भाषा (40 प्रश्न), 40 अंकों के लिए संख्यात्मक योग्यता (40 प्रश्न), 40 अंकों के लिए सामान्य जागरूकता (40 प्रश्न) और कंप्यूटर ज्ञान ( 40 प्रश्न) 40 अंकों के लिए। 135 मिनट की अवधि के लिए कुल अंक 200 हैं और प्रश्नों की संख्या भी 200 है।