HAL Recruitment 2022: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट hal-india.co.in पर नोटिफिकेशन जारी किया है। अभ्यर्थी HAL Apprentice Recruitment 2022 के लिए 9 सितंबर 2022 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से टेक्निकल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट (TTI), हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड, बेंगलुरु में अप्रेंटिस के 120 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को सरकारी गाइडलाइंस के अनुसार स्टाइपेंड भी मिलेगा।
HAL Apprentice Eligibility: क्या होनी चाहिए योग्यता?
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड में अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए सामान्य /अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी न्यूनतम 60% और अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति / दिव्यांग अभ्यर्थी न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10वीं या समकक्ष परीक्षा पास होने चाहिए। इसके अलावा अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 15 साल और अधिकतम आयु 18 साल निर्धारित की गई है। विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
HAL Apprentice Application: इस तारीख तक करें आवेदन
अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए चयन लिखित परीक्षा और 10वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को वेबसाइट / एसएमएस / मेल आदि के माध्यम से सूचित किया जाएगा। योग्य अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन और अन्य आवश्यक दस्तावेज नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर 9 सितंबर 2022 तक भेज सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करें।
Apprentice Recruitment 2022: यह पद भी खाली
इसके अलावा एनएमडीसी लिमिटेड में मकैनिक डीजल के 25 पद, फिटर के 20 पद, इलेक्ट्रीशियन के 30 पद, वेल्डर के 20 पद, मकैनिक के 20 पद, ऑटो इलेक्ट्रिशियन के 2 पद, मशीनिस्ट के 5 पद, केमिकल लैब असिस्टेंट के 2 पद, मेडिकल लैब असिस्टेंट के 2 पद, माइनिंग मेट के 2 पद और ब्लास्टर के 2 पदों पर भर्ती की जाएगी। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट apprenticeshipindia.org पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
