समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव गुरुवार को अपनी आय के बारे में एक सवाल से नाराज हो गए। अखिलेश गुरुवार को विज्ञान भवन में एक समाचार चैनल द्वारा आयोजित कार्यक्रम ‘स्वदेश कॉन्क्लेव 2024’ में बोल रहे थे। इस बीच जब श्रोताओं में से एक, हर्ष वश‍िष्‍ठ ने यूपी के पूर्व सीएम से उनके राजनीतिक कॅर‍िअर के दौरान उनके परिवार की संपत्‍त‍ि में आए बदलाव के बारे में पूछा तो अखिलेश ने दो टूक जवाब दिया। वश‍िष्‍ठ ने अख‍िलेश यादव पर यह सवाल भी उठाया क‍ि आप आर्मी स्‍कूल से पढ़ कर भी अग्‍न‍िवीर योजना का व‍िरोध करते हैं।

अखिलेश ने कहा, “आप मेरी आय जानना चाहते हैं? आप क‍िसल‍िए मेरी आय जानना चाहते हैं? आप जानना चाहते हैं कि मेरी आय पहले कितनी थी और आज कितनी है? मैं 20 साल से अधिक समय से सीबीआई जांच के दायरे में हूं इसलिए अगर आप मेरी बैलेंस शीट जांचना चाहते हैं तो सीबीआई ऑफिस जाएं, इनकम टैक्स ऑफिस जाएं। यहां बकवास न करें।”

सपा प्रमुख ने कहा, “मैं आर्मी स्कूल नहीं, मिलिट्री स्कूल से पास आउट हूं। अपनी जानकारी दुरुस्‍त कर लीजि‍ए। और, स्वदेश मैंने इसलिए बोला है क्योंकि जब हम स्वदेश की बात करते हैं तो इससे भावनात्मक जुड़ाव है। हम चाहते हैं कि हमारी अपनी चीजें बढ़ें, हमारी अपनी मार्केट आगे बढ़े, हमारे अपने लोग आगे बढ़ें।”

अखिलेश ने कहा, “आप बताइये हम चीन के साथ क्या बिजनेस कर रहे हैं आप सिर्फ नंबर की बात करिए। बताइये कि हम चीन से इतना सामान ला रहे हैं जिसकी वजह से हमारे देश का व्यापारी तरक्की नहीं कर पा रहा है।

सपा प्रमुख ने आगे कहा, “मैं तो चलो अपनी इनकम बताऊँ या न बताऊँ, कभी इनकम उनकी भी पूछ लेना जो ये कहते रहते हैं कि मैं झोला लेकर के चला जाऊंगा।”

कितनी है अखिलेश यादव की आय?

लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान कन्नौज संसदीय क्षेत्र में दाखिल अखिलेश यादव के 25 अप्रैल 2024 को दाखिल हलफनामे के मुताबिक, वित्त वर्ष 2022-23 के लिए आयकर विवरणी में दर्ज उनकी आय 84,51,721 रुपये है। इसी तरह अगर पिछले कुछ सालों की बात की जाये तो वित्त वर्ष 2021-22 में उनकी आय 1 करोड़ रुपए से ज्यादा थी। वहीं, वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान उनकी आय 83,98,569 और वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान 83,56,978 थी।

कितनी है डिंपल यादव की आय?

अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव की बात की जाये तो हलफनामे के मुताबिक, वित्त वर्ष 2022-23 के लिए उनकी आय 67,50,148 रुपये है। इसी तरह अगर पिछले कुछ सालों की बात की जाये तो वित्त वर्ष 2021-22 में उनकी आय 78, 66,472 थी। वहीं, वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान उनकी आय 58,92,928 और वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान 59,14,555 थी।

अखिलेश यादव और अमित शाह के बीच गहमागहमी

वहीं, दूसरी ओर लोकसभा की कार्यवाही के दौरान समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बीच गहमागहमी हो गयी जब अखिलेश ने दावा किया कि स्पीकर के कई अधिकार छीन लिए जाएंगे।

वक्फ बोर्ड अधिनियम पर चर्चा के दौरान अखिलेश ने सभापति से कहा, “अध्यक्ष महोदय, आपके और हमारे अधिकारों में कटौती की जा रही है। याद रखें मैंने आपसे कहा था कि आप लोकतंत्र के न्यायाधीश हैं और अध्यक्ष महोदय, मैंने लॉबी में सुना है कि आपके कई अधिकार छीने जा रहे हैं। हम सब आपके लिए लड़ेंगे।”

केंद्रीय गृह मंत्री ने सपा प्रमुख की इस बात पर तुरंत हस्तक्षेप किया और कहा कि अध्यक्ष के पास पूरे सदन पर अधिकार है। अमित शाह ने कहा, “अखिलेश जी, इस तरह की गोलमोल बात आप नहीं कर सकते। आप अध्यक्ष के अधिकारों के संरक्षक नहीं हैं।”