पंजाब में आम आदमी पार्टी के एक नेता फिर विवादों में हैं। पटियाला जिले की सनौर विधानसभा सीट से आप विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा का एक प्राइवेट वीडियो सोशल पर वायरल हो गया है। विधायक का आरोप है कि वीडियो उनकी दूसरी पत्नी गुरप्रीत कौर ने वायरल किया है। वायरल वीडियो में पठानमाजरा वीडियो कॉलिंग पर अपना प्राइवेट पार्ट दिखा रहे हैं।
पठानमाजरा का कहना है कि उन्हें इंफेक्शन हुआ था लेकिन पत्नी मान नहीं रही थी और घर बुला रही थी। इसलिए वीडियो कॉल के दौरान इंफेक्शन दिखाया। उन्हें पता नहीं था कि पत्नी ने इस सब की वीडियो बना लिया है। अब घरेलू विवाद के बाद पत्नी ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।
क्या है घरेलू विवाद?
प्राइवेट वीडियो वायरल होने से पहले पठानमाजरा की दूसरी पत्नी गुरप्रीत कौर ने मारपीट और तलाक दिए बिना दूसरी शादी कर धोखा देने का आरोप लगाया था। बुधवार को विधायक के खिलाफ जीरकपुर थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए कौर ने कहा था, ”शादी से पहले पठानमाजरा ने बताया था कि उन्होंने अपनी पहली पत्नी को तलाक दे दिया है। पिछले साल 14 अगस्त को हमारी शादी हुई थी, जिसकी फोटो और मैरिज सर्टिफिकेट समेत तमाम दस्तावेज मेरे पास हैं।
शादी के दौरान मुझे विश्वास दिलाया था कि उनकी पहली पत्नी के साथ उनका तलाक हो चुका है और वो दूसरी शादी कानूनी तरीके से कर रहे हैं। हरमीत ने यह भी भरोसा दिलाया था कि चुनाव जीतने के बाद वह पहली पत्नी को घर से निकाल देंगे और पत्नी के तमाम अधिकार सिर्फ मुझे देंगे।” इतना ही नहीं कौर ने आप विधायक पर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप भी लगाया है।
विधायक की सफाई
आप विधायक ने गुरप्रीत कौर से शादी करने की बात स्वीकार की है। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है, ”मैं कौर को पिछले आठ-नौ साल से जानता हूं। पहचान फेसबुक पर हुई थी, जो प्रेम में बदल गया। पहली पत्नी के होते मैंने दूसरी महिला से पहले प्रेम किया व फिर शादी की, जो मेरी गलती थी। आज उसी की सजा भुगत रहा हूं।” हालांकि उन्होंने धमकी देने के आरोपों को खारिज किया है।
विधायक ने अपनी पत्नी पर आरोप लगाया है कि वह उनपर करप्शन करने का दबाव बना रही थी। लेकिन उन्होंने साफ कर दिया, जिसके बाद पत्नी ने किसी की शह पर वीडियो वायरल कर दिया है। पठानमाजरा ने कहा है कि गुरप्रीत कौर पर सोशल मीडिया पर आप नेताओं के खिलाफ पोस्ट करती हैं।
पहले भी विवादों में रहे हैं
2022 के पंजाब विधानसभा चुनाव में हरमीत सिंह पठानमाजरा पटियाला जिले की सनौर विधानसभा सीट से जीते थे। उन्होंने शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार हरिंदर पाल सिंह चंदूमाजरा को 49122 वोटों से हराया था। चुनाव के बाद चंदूमाजरा ने पठानमाजरा पर चुनाव के दौरान आपराधिक केस की जानकारी छिपाने का आरोप लगाया था। इस मामले में हाईकोर्ट ने विधायक को जवाब तलब किया था।