अमेरिका में राष्ट्रपति बनने की दौड़ में शामिल रिपब्लिकन नेता डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘हम चीन को अपने देश का बलात्कार करते रहने की छूट नहीं दे सकते। वे ऐसा ही कर रहे हैं।’ ट्रंप ने इतवार को इंडियान के फोर्ट वैने में चीन के साथ अमेरिका के व्यापार घाटे का जिक्र करते हुए एक रैली में यह बात कही। अमेरिका की तुलना में चीन के ज्यादा निर्यात का हवाला देते हुए ट्रंप ने कहा कि अमेरिका के व्यापार को चीन खत्म कर रहा है।
Read Also:अच्छे से सेक्स नहीं करने पर चिल्लाते थे डोनाल्ड ट्रंप, एक्स वाइफ ने भी लगाया रेप का आरोप
बता दें कि ट्रंप लगातार चीन पर अपनी मुद्रा में छेड़छाड़ कर ग्लोबल बाजार में अपने निर्यात को ज्यादा से ज्यादा प्रतिस्पर्द्धी बनाने का आरोप लगाते रहे हैं। लेकिन इतवार को पहली बार उन्होंने अमेरिका के साथ व्यापार में चीन का वर्चस्व का संदर्भ देते हुए ‘रेप’ शब्द का इस्तेमाल किया। साथ ही उन्होंने कहा, ‘अब यह नहीं चलेगा। हमारे पास इससे निपटने की योजना तैयार है। चीन को यह भूलना नहीं चाहिए।’
Read Also: ओबामा का ये Tango डांस देखकर शरमा जाएंगे बड़े-बड़े हॉलीवुड स्टार