जम्मू और कश्मीर के मसले पर भारत से बुरी तरह बौखलाए पाकिस्तान के मौजूदा प्रधानमंत्री इमरान खान की हाल में सोशल मीडिया पर खूब किरकिरी हुई थी। अमेरिकी इंटरनेट सर्च इंजन गूगल पर भिखारी सर्च करने पर उनका फोटो खुलकर आ रहा था, जिसके बाद टि्वटर समेत कई सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर उनके मौज लेने के साथ जमकर फजीहत भी हुई।

हालांकि, यह पहला मौका नहीं था, जब उन्हें वैश्विक स्तर पर उनका यूं माखौल बनाया गया। भिखारी सर्च करने पर उनका फोटो खुलने और ‘बेस्ट टॉइलेट पेपर इन द वर्ल्ड’ पर पाकिस्तान के झंडे से पहले दो मिलते-जुलते मामलों में भी इमरान खान के साथ पाकिस्तान की भी बुरी तरह फजीहत हुई थी।

चीन में हुई थी इमरान की भयानक बेइज्जती, खुद PAK था जिम्मेदारः यह किस्सा नवंबर 2018 का है। मदद मांगने चीन पहुंचे इमरान खान तब बीजिंग में आयोजित कार्यक्रम में भाषण दे रहे थे, तभी पाकिस्तानी स्टेट टीवी ‘Pakistan Television Corporation : PTV’ पर बड़ी गलती हुई थी, जिसमें इमरान के संबोधन के दौरान कैप्शन में लोकेशन के नाम पर बीजिंग के बजाय बेगिंग (Begging) लिख दिया गया था।

Best Toilet Paper in the World सर्च पर दिखेगा पाकिस्तानी झंडा, मौज ले रहे भारतीय

Imran Khan Bhikari, Imran Khan, Bhikhari, Pakistan, Pakistani PM, best toilet paper in the world, best toilet paper in the world images, best toilet paper, best toilet paper images, best toilet paper in india, best toilet paper in the india, best toilet paper in pakistan, best toilet paper in the world pakistan, best toilet paper in the pakistan, best toilet paper images, best toilet paper pakistan, pakistan flag, pakistan best toilet paper, Pakistani Flag is the Best Toilet Paper in the World, The Best Toilet Paper in the World, Best Toilet Paper in the World, Pakistani Flag, Google Search, Top Result, Green and White National Flag, Pakistan, Awantipora, CRPF Bus, Pulwama Attack, Jammu Kashmir, Terrorist Attack, Trending News, Hindi News, इमरान खान भिखारी, इमरान खान, भिखारी, पाकिस्तान, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री, भिखारी, जनसत्ता समाचार

चीन के बीजिंग में पाक पीएम इमरान खान के संबोधन के दौरान पीटीवी से यही बड़ी चूक (लाल घेरे में) हुई थी। (फाइल फोटो)बेंगिंग मतलब भीख मांगना होता है और इसे लेकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर से लेकर पाकिस्तान तक न सिर्फ इमरान बल्कि पूरे पाक को शर्मसार होना पड़ा था। हालांकि, इस चूक को लेकर पाक ने माफी भी मांगी थी और उसके पीछे जो जिम्मेदार थे, उन्हें पीटीवी ने कड़ी सजा देने की भी बात कही थी।

Google पर भिखारी सर्च करने के बाद आई पाकिस्तानी PM की तस्वीर तो लोगों ने यूं लिए मजे

विपक्षी नेता ने ही लगाया था अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भीख मांगने का आरोपः पाकिस्तानी वजीर-ए-आजम की बेइज्जी से जुड़ा दूसरा मामला वह है, जिसमें कुछ ही दिन पहले उनके यहां के विपक्षी नेता और पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने खस्ता माली हालत के बीच विदेशी मंच पर इमरान द्वारा ‘भीख’ मांगने का आरोप लगाया था। वैसे, इस पर इमरान की सफाई भी आई थी, जिसमें उन्होंने कहा था- मैंने कभी किसी के सामने हाथ नहीं फैलाए और न ही अपने देश के किसी व्यक्ति को ऐसा कभी करने दिया।

Google पर Bhikhari सर्च करने पर आ रहा पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान का फोटो, हर तरफ हो रही किरकिरी!