Shazia Marri Statement: पाकिस्तान को परमाणु ताकत बताकर भारत को धमकी देने वाली पाकिस्तान (Pakistan) की मंत्री शाजिया मर्री के तेवर अब नरम पड़ते दिख रहे हैं। बता दें कि शाजिया मर्री ने अपने ही बयान का बचाव करते हुए अब कहा कि पाकिस्तान एक जिम्मेदार न्यूक्लियर स्टेट हैं। इससे पहले शाजिया मर्री ने कहा था कि नौबत आई तो हम जवाब देने से पीछे नहीं हटेंगे।
मर्री ने एक ट्वीट कर कहा, “पाकिस्तान एक जिम्मेदार परमाणु देश है। भारतीय मीडिया में कुछ लोग माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। पाकिस्तान के विदेश मंत्री (बिलावल भुट्टो) ने भारतीय मंत्री (एस जयशंकर) के बयान पर पलटवार किया। पाकिस्तान ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत से कहीं अधिक बलिदान दिया है। मोदी सरकार उग्रवाद और फासीवाद को बढ़ावा दे रही है।”
इससे पहले क्या कहा था शाजिया मर्री ने:
शाजिया मर्री ने 17 दिसंबर को बिलावल भुट्टो के विवादित बयान का बचाव करते हुए कहा था कि भारत सरकार हमें कहेगी तो उसका हम जवाब भी देंगे। हमारे पास परमाणु शक्ति का दर्जा खामोश बने रहने के लिए नहीं है। पाकिस्तान भी माकूल जवाब देना जानता है। हम खामोश नहीं रहेंगे।
उन्होंने कहा कि अगर पाक को थप्पड़ पड़ेगा तो वो उसका जवाब भी थप्पड़ से देंगे। हमें अपने देश के खिलाफ हो रही साजिशों को बेनकाब करना आता है।
क्या है पूरा मामला:
बता दें कि संयुक्त राष्ट्र में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर द्वारा पाकिस्तान को आतंकवाद के मुद्दे पर लगाई लताड़ पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने जवाब दिया था। जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गुजरात का कसाई कहा। जिसको लेकर भारत में भाजपा ने 17 दिसंबर को विरोध प्रदर्शन किया।
दरअसल संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने पाकिस्तान को घेरते हुए कहा कि ओसामा बिन लादेन को पनाह देने वाले देश आतंक को लेकर ज्ञान न दें। इसपर बिलावल भुट्टो ने अपने बयान में कहा, “ओसामा बिन लादेन तो फिर भी मारा गया लेकिन गुजरात का कसाई अभी जिंदा है।”