अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को लेकर इन दिनों चर्चाओं का बाजार गर्म है। सोशल मीडिया पर दाऊद को जहर दिए जाने की खबरें वायरल हो रही हैं। दावा किया जा रहा है कि उसे कराची में जहर दिया गया है। हालत गंभीर होने की वजह से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि दाऊद को जहर दिए जाने की खबरों की किसी रिपोर्ट में पुष्टि नहीं हुई है।
इस बीच, खबर है कि पूरे पाकिस्तान में इंटरनेट ठप कर दिया गया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भी डाउन हैं। सूत्रों का कहना है कि रविवार रात पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) अध्यक्ष इमरान खान की वर्चुअल रैली थी। रैली की वजह से माहौल खराब ना हो इसलिए रैली से पहले इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। वहीं, कुछ लोग इसे दाऊद इब्राहिम से जोड़कर भी देख रहे हैं। लोगों का कहना है कि पाकिस्तानी सरकार की ओर से दाऊद को जहर दिए जाने की खबरों को दबाने के लिए ऐसा किया जा रहा है।
पाकिस्तान में डाउन रहे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म
इंटरनेट मॉनिटर नेटब्लॉक्स ने पीटीआई द्वारा आयोजित वर्चुअल पावर शो के बीच रविवार रात को सोशल मीडिया प्लेटफार्मों में देशव्यापी रुकावट की सूचना दी। इंटरनेट ट्रैकिंग एजेंसी ने कहा कि लाइव मेट्रिक्स एक्स, फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब सहित पाकिस्तान में सोशल मीडिया प्लेटफार्म डाउन रहे। नेटब्लॉक्स ने बताया कि यह घटना पीटीआई की एक बड़ी वर्चुअल सभा से पहले हुई। यह ऑनलाइन कार्यक्रम रात 9 बजे शुरू हुआ था।
PTI ने कहा- उसे पहले से थी जानकारी
वहीं, दूसरी ओर पीटीआई ने इंटरनेट सर्वर डाउन होने के बाद कहा कि उन्हें इसकी जानकारी पहले से थी। पार्टी ने एक्स पर लिखा, “यह इमरान खान की पीटीआई की अभूतपूर्व लोकप्रियता के डर का सबूत है। पीटीआई के ऐतिहासिक वर्चुअल जलसा से पहले, अवैध, फासीवादी शासन ने पूरे पाकिस्तान में इंटरनेट की गति और सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के सर्वर को धीमा कर दिया है।”
पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण (PTA) ने हालांकि इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है। इंटरनेट शट डाउन की आलोचना करते हुए वकील और मानवाधिकार कार्यकर्ता जिब्रान नासिर ने कहा, “उन्होंने वास्तव में पीटीआई की रैली का विरोध करने के लिए लाखों ग्राहकों और सैकड़ों हजारों व्यवसायों को प्रभावित करने वाले इंटरनेट के साथ खिलवाड़ किया। यह पागलपन से परे है।”