विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने Coronavirus को महामारी सरीखा बताया है। बुधवार को WHO अध्यक्ष टेड्रॉस गेब्रेयेसस ने जेनेवा में पत्रकारों से कहा, ‘‘Covid-19 अब महामारी कहा जा सकता है।” उनके मुताबिक, हमने कोरोना की ऐसी महामारी कभी नहीं देखी है।

वहीं, कोरोनावायरस के कारण ICC Board की दुबई में होने वाली बैठक पर अनिश्चितिता के बादल मंडरा रहे हैं। आईसीसी बैठक 26 से 29 मार्च के बीच होनी है, जिसमें 2023 से 2031 के भविष्य के दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) में होने वाली वैश्विक प्रतियोगिताओं के लिए बोली प्रक्रिया शुरू होने की संभावना है।

‘ESPNCricinfo’ की रिपोर्ट के मुताबिक, “कोरोना वायरस के चलते यात्रा से जुड़ी पाबंदियां लगने से आईसीसी बोर्ड की अगली बैठक की स्थिति संदेह में है। यूएई में कोरोना के कारण कई खेल प्रतियोगिताएं रद्द हो चुकी हैं या बंद दरवाजों में हो रही हैं। स्कूल बंद हैं। मतलब- आईसीसी और उसके सदस्य इन बैठकों की स्थिति पर निगरानी रखे हैं और उनका आकलन कर रहे हैं।”

Coronavirus, COVID19, Pandemic, World Health Organization, WHO, USA, UK, India, Dr Harshvardhan, Amit Shah, Narendra Modi, India News, International News, National News
Coronavirus चीन में हुबेई प्रांत के वुहान शहर से फैला है। बुधवार को चीनी समाचार एजेंसी Xinhua ने यह तस्वीर जारी की, जिसमें कोरोनावायरस के संदिग्ध मरीज रीहैब सेंटर से वापस लौटते हुए।

इसी बीच, कोविड-19 से प्रभावित इटली से Air India की उड़ान से बुधवार को देश आए भारतीय मूल के नौ विदेशियों समेत 83 लोगों को दिल्ली के नजदीक मानेसर में सेना के एक पृथक सुविधा केंद्र में रखा गया। सेना ने कहा है कि इन 83 लोगों में 16 (छह लड़कियां और 10 लड़के) बच्चे और एक शिशु है।

Coronavirus, COVID19, Pandemic, World Health Organization, WHO, USA, UK, India, Dr Harshvardhan, Amit Shah, Narendra Modi, India News, International News, National News
थाईलैंड के बैंकॉक शहर में कोरोनावायरस के खौफ के चलते मास्क पहनकर निकले बौद्ध भिक्षु। (फोटोः AP)

अधिकारियों ने कहा, ‘‘ 74 लोग भारतीय नागरिक हैं और बाकी नौ लोग भारतीय मूल के विदेशी (छह इतालवी और तीन अमेरिकी नागरिक) हैं।’’ इटली उन देशों में शामिल हैं जो कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित है। उसके कई हिस्सों की इस बीमारी को फैलने से रोकने के लिए एक प्रकार की नाकेबंदी की गई है।

उधर, महाराष्ट्र में 10 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने विधान भवन में बुधवार को बताया कि मुंबई में दो लोग कोरोना संक्रमित हैं, जबकि सूबे में 10 मामलों की पुष्टि हुई है, जिनमें आठ केस पुणे के हैं। उन्होंने कोरोना के मद्देनजर मौजूदा बजट सत्र की बैठकों में कमी करने के संकेत भी दिए। सत्र वैसे 20 मार्च तक चलना है।

Coronavirus, COVID19, Pandemic, World Health Organization, WHO, USA, UK, India, Dr Harshvardhan, Amit Shah, Narendra Modi, India News, International News, National News
मुंबई के कस्तूरबा अस्पताल में बुधवार को ऐहतियातन मास्क पहनकर काम करते हुए पुलिस कर्मचारी। (फोटोः PTI)

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश तोपे बोले हैं कि कोरोनावायरस के चलते सभी मंत्रियों में कैबिनेट बैठक के दौरान सहमति बनी है कि संक्रमण को देखते हुए IPL मैच टाले जाएं या कैंसल किए जाएं। गुरुवार को इस पर अंतिम फैसला होगा। विधानसभा का सत्र भी टाला या फिर स्थगित किया जा सकता है। यही नहीं, कोविड-19 के कारण 19-22 मार्च के बीच गुरुग्राम में होने वाला Hero Indian Open इवेंट (गोल्फ का) भी टाल दिया गया है।

Coronavirus, COVID19, Pandemic, World Health Organization, WHO, USA, UK, India, Dr Harshvardhan, Amit Shah, Narendra Modi, India News, International News, National News
कोरोनावायरस के मद्देनजर ईराक के बगदाद में मुख्य बाजार के बीच चीज-सामान पर स्प्रे करता सिविल डिफेंस कर्मचारी। (फोटोः AP)

इसी बीच, जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल ने विशेषज्ञों के अनुमान का हवाला देते हुए आशंका जताई है कि 70% आबादी कोरोना की चपेट में आ सकती है। उनके अनुसार, “प्राथमिकता इस बीमारी के फैलने की रफ्तार को धीमा करना है, इसलिए जो उपाय हम कर रहे हैं, वे बड़े महत्व के हैं क्योंकि उससे हमें वक्त मिल रहा है, हम जो कुछ कर रहे हैं, वाकई उसके मायने हैं, वे व्यर्थ के कदम नहीं हैं।”
बता दें कि जर्मनी में बुधवार तक इस संक्रमण के करीब 1300 सत्यापित मामले आए और दो मरीजों की जान गई। सरकार ने 1000 से अधिक लोगों की भागीदारी वाले सभी कार्यक्रम रद्द किए हैं।

Coronavirus, COVID19, Pandemic, World Health Organization, WHO, USA, UK, India, Dr Harshvardhan, Amit Shah, Narendra Modi, India News, International News, National News
मुंबई में एक अस्पताल से चेक अप कराने के बाद बाहर निकल आता विदेशी। (फोटोः PTI)

कच्चा तेल, शेयर बाजार में वैश्विक स्तर उथल पुथल: कच्चे तेल की कीमतों को लेकर मचे घमासान के बीच सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात की उत्पादन वृद्धि की घोषणा से बुधवार को भी इसमें गिरावट देखने को मिली। इस बीच, कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रभावों से निपटने के लिए अमेरिका में राहत पैकेज को लेकर अनिश्चतता को लेकर निवेशकों के बेचैनी होने से शेयर बाजार फिर बिकवाली के दौर में फंस गए। सोमवार को बाजारों में सुधार दिखा था।

Coronavirus, COVID19, Pandemic, World Health Organization, WHO, USA, UK, India, Dr Harshvardhan, Amit Shah, Narendra Modi, India News, International News, National News
देश की राजधानी नई दिल्ली में बुधवार को छावला में ITBP केंद्र पर जांच कराता एक व्यक्ति। (फोटोः PTI)

सऊदी अरब ने कच्चा तेल की कीमतों को मजबूती देने के लिये उत्पादन में कटौती के प्रस्ताव को रूस के द्वारा खारिज करने के बाद दैनिक आपूर्ति में कम से कम 25 लाख बैरल की वृद्धि करने की घोषणा की है। ओपेक समूह के चौथे बड़े उत्पादक संयुक्त अरब अमीरात ने भी सऊदी अरब की राह अपनाते हुए दैनिक आपूर्ति 10 लाख बैरल बढ़ाने की बुधवार को घोषणा की। चीन से फैले कोरोना वायरस संक्रमण से तेल बाजार मांग की नरमी से प्रभावित है। आपूर्ति बढ़ने से कीमतें टूटने का जोखिम बढ़ गया है।

Coronavirus, COVID19, Pandemic, World Health Organization, WHO, USA, UK, India, Dr Harshvardhan, Amit Shah, Narendra Modi, India News, International News, National News
इटली के मिलान शहर में बुधवार को लोम्बार्डी रीजन कैंपेन के विज्ञापन वाले बैंकग्राउंड के आगे स्कूटर पर खड़ा एक व्यक्ति और बच्ची। कैंपेन पर बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा था, ‘कोरोनावायरस अब साथ में रुक जाओ।’