Coronavirus in India, Spain Italy, US, China Latest LIVE News Updates: दुनियाभर में कोरोना वायरस लगातार अपना कहर बरपा रहा है। अमेरिका में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस से मौतों का नया रिकॉर्ड बना है। नए आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में बुधवार को 1973 लोगों की मौत हुई। यह अमेरिका में वायरस से मौतों का एक दिन का नया रिकॉर्ड है। एक दिन पहले (मंगलवार) को भी यहां 1939 मौत दर्ज की गई थीं। अब तक अमेरिका में कुल 14,695 लोग COVID-19 से जान गंवा चुके हैं।
अमेरिका में अब तक कोरोनावायरस संक्रमण से अब तक 11 भारतीयों की जान जा चुकी है। इसके अलावा 16 अन्य की टेस्ट रिपोर्ट्स पॉजिटिव आई हैं। बताया गया है कि जितने भी भारतीयों की मौत हुई है, वे सब पुरुष हैं। इनमें से 10 न्यूयॉर्क से थे, जबकि एक व्यक्ति न्यू जर्सी में था। मृतकों में चार टैक्सी ड्राइवर थे।
इसके अलावा जिन 16 भारतीयों की रिपोर्ट पॉजिटिव है, उनमें चार महिलाएं शामिल हैं। संक्रमितों में 8 न्यूयॉर्क, 3 न्यूजर्सी और बाकी टेक्सास और कैलिफोर्निया से हैं। संक्रमित भारत के उत्तराखंड, महाराष्ट्र, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश के हैं। यह सभी भारतीय दूतावास के संपर्क में हैं।
विश्व में बुधवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15,00,000 के पार पहुंच गई। इसमें 88,000 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि तीन लाख लोग ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं। दुनिया में अमेरिका कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देश है, जहां संक्रमितों की संख्या चार लाख (400,412) पार कर गई है। कोरोना से अमेरिका में अभी तक 12,854 लोगों की मौत हो चुकी हैं।
Coronavirus in India LIVE Updates: यहां पढ़ें कोरोना वायरस से जुड़ी सभी लाइव अपडेट
वर्ल्ड मीटर के आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका के बाद स्पेन (141,942), इटली (135,586), फ्रांस (109,069) और जर्मनी (107,663) से इस बीमारी से खासे प्रभावित देश हैं। इन चारों देशों में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा चालीस हजार पार कर चुका है। आंकड़ों के मुताबिक इटली ने कोरोना से सबसे अधिक 17,127 लोगों की जा चकी है। जिसके बाद स्पेन (14,045), अमेरिका और फ्रांस (10,328) का नंबर आता है।
Coronavirus in India LIVE Updates: यहां देखें लाइव अपडेट
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?