Coronavirus Cases Latest News in India, Italy, US, UK, China, France, Germany, Iran, Spain : विश्वभर में तबाही मचा रहे घातक कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के प्रयासों के तहत कई देशों में सख्ती से लॉकडाउन (बंद) लागू किया गया है जिसके कारण दुनिया की करीब आधी आबादी को घरों में ही रहने की हिदायत दी गई है।अमेरिकी प्रशासन ने भी कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 80 फीसदी आबादी को घर पर रहने के आदेश दिए हैं। 262 मिलियन से अधिक अमेरिकी वर्तमान में स्टे-ऑन-होम ऑर्डर के तहत हैं, जो यूएस की आबादी का 80% से अधिक है।
अमेरिका में सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में कैलिफोर्निया (39.5 मिलियन लोग), न्यूयॉर्क (19.4 मिलियन लोग), इलिनोइस (12.6 मिलियन), ओहियो (11.6 मिलियन) और उत्तरी कैरोलिना (10.4 मिलियन) शामिल है।
इस वायरस के संक्रमण को काबू करने के लिए दुनियाभर में तमाम प्रयासों के बावजूद लोगों के संक्रमित होने और मारे जाने का सिलसिला थम नहीं रहा। स्पेन में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के संक्रमण से रिकार्ड 849 लोगों की मौत हो गई जिससे देश में इस महामारी से मृतकों की संख्या बढ़कर 8,189 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 9,222 लोग इस वायरस से संक्रमित पाये गये हैं जिससे पुष्ट मामलों की कुल संख्या बढ़कर 94,417 हो गई है।
आधिकारिक सूत्रों से एकत्र जानकारी के अनुसार विश्वभर में इस वायरस के कारण मरने वालों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 38,466 हो गई। चीन में दिसंबर में सामने आए कोरोना वायरस के पहले मामले के बाद से दुनिया के 185 देशों और क्षेत्रों में 8,57,000 से अधिक लोगों के इस विषाणु से संक्रमित होने के मामले दर्ज किए गए हैं।
इटली में इस बीमारी से 11,591 लोगों की मौत हो चुकी है, देश में कुल 1,01,739 लोग संक्रमित हैं और 14,620 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं।हांगकांग एवं मकाऊ को छोड़कर चीन में 3,305 लोगों की मौत इस वायरस से हो चुकी है, कुल 81,518 मामले सामने आए हैं और संक्रमित हुए 76,052 लोग स्वस्थ हो चुके है। चीन में सोमवार से संक्रमण के 48 नए मामले सामने आए हैं और एक व्यक्ति की मौत हुई है। फ्रांस में इस वायरस के कारण 3,024 लोगों की मौत हो चुकी है और देश में संक्रमण के कुल 44,550 मामले सामने आए हैं। अमेरिका में संक्रमितों की संख्या सर्वाधिक है। देश में कुल 1,64,610 लोग संक्रमित मिले हैं, 3,170 लोगों की मौत हुई है और 5,764 लोग बीमारी से उबर चुके हैं ईरान ने मंगलवार को कहा कि कोरोना वायरस से 141 और लोगों की मौत हो गई जिससे देश में इस महामारी से मृतकों की संख्या बढ़कर 2,898 हो गई है।
Coronavirus in India LIVE Updates: यहां पढ़ें कोरोना वायरस से जुड़ी सभी लाइव अपडेट
भारत में भी इस वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इस वायरस की चपेट में अबतक 1251 लोग आ चुके हैं। वहीं, अबतक 32 लोगों की मौत हो चुकी है।
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?
कोरोना वायरस की वजह से अमेरिका में एक दिन में 770 लोगों की मौत हो गई। यहां अब तक 3,889 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कुल संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1, 85,400 हो गई है। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार को कहा है कि अमेरिकावासियों के लिए अगले दो हफ्ते बेहद दर्दनाक हो सकते हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि इसके बाद स्थिति में सुधार होगा।
अमेरिका के नेशनल इन्स्टीट्यूट ऑफ एलर्जी एंड इन्फेक्शियस डिजीज के डायरेक्टर डॉ. एंथोनी फौकी के मुताबिक कोरोना से अमेरिका में मौत का आंकड़ा एक लाख को पार कर सकता है।
अमेरिकी प्रशासन ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 80 फीसदी आबादी को घर पर रहने के आदेश दिए हैं। 262 मिलियन से अधिक अमेरिकी वर्तमान में स्टे-ऑन-होम ऑर्डर के तहत हैं, जो यूएस की आबादी का 80% से अधिक है। अमेरिका में सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में से हैं:
कैलिफोर्निया: 39.5 मिलियन लोग
न्यूयॉर्क: 19.4 मिलियन लोग
इलिनोइस: 12.6 मिलियन लोग
ओहियो: 11.6 मिलियन लोग
उत्तरी कैरोलिना: 10.4 मिलियन लोग
अमेरिका के न्यूयार्क समेत कई शहरों में स्थिति बिगड़ी। स्थानीय प्रशासन लोगों से अतिरिक्त सतर्कता बरतने की अपील की है। इस बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि सरकार अमेरिकी नागरिकों समेत यहां रह रहे सभी लोगों की जिंदगी की पूरी सुरक्षा कर रही है। कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ अमेरिका की लड़ाई तब तक जारी रहेगी, जब तक इसका पूरे देश से प्रभाव खत्म नहीं हो जाता है। उन्होंने नागरिकों से धैर्य रखने और घरों में रहने को कहा।
फ्रांस में मंगलवार को कोरोना वायरस से अस्पताल में 499 लोगों की मौत हो गयी। संक्रमण से रोजाना होने वाली मौतों का यह सर्वाधिक आंकड़ा है। इस महामारी से अब तक फ्रांस में कुल 3,523 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी जेरोम सालोमोन ने प्रतिदिन जारी होने वाले बुलेटिन में बताया कि फ्रांस में कुल 22,757 लोग अस्पताल में भर्ती हैं जिनमें से 5,565 मरीज गहन चिकित्सकीय देखरेख में हैं। कोरोना वायरस से फ्रांस में हुई मौतों का आंकड़ा अस्पताल में मरने वाले मरीजों का है इसमें घर में या वृद्धाश्रम में मरने वालों का आंकड़ा शामिल नहीं है।
इजराइल रक्षा बल (आईडीएफ) के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल अवीव कोचावी और दो वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों ने मंगलवार को खुद को रोजमर्रा के मेलजोल से पृथक कर लिया क्योंकि वे हाल ही में उस कमांडर के सम्पर्क में आए थे जिसके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इजरायली सेना ने इसकी जानकारी दी है।
ब्रिटेन की सरकार ने मंगलवार को बताया कि कोरोना वायरस के संकट के खिलाफ लड़ाई को देखते हुए उन भारतीय एवं अन्य विदेशी चिकित्सको के कार्य वीजा की अवधि स्वत: एक साल के लिए बढ़ जाएगी जिनके वीजा की मियाद इस साल अक्टूबर में खत्म हो रही है। ये चिकित्सक देश की राष्ट्रीय स्वस्थ्य सेवा (एनएचएस) के लिए कार्यरत हैं। ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल ने कहा कि करीब 2,800 प्रवासी चिकित्सकों, नर्सों और पैरामेडिकल कर्मचारियों के वीजा की अवधि एक साल के लिए बढ़ेगी।
ब्रिटेन में मंगलवार को कोरोना वायरस से 381 लोगों की मौत हो गई। इस घातक विषाणु से रोजाना होने वाली मौतों का यह सर्वाधिक आंकड़ा है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने ट्वीट किया, ‘‘30 मार्च को अपराह्न पांच बजे तक (अंतरराष्ट्रीय मानक समयानुसार अपराह्न चार बजे) ब्रिटेन में अस्पताल में भर्ती लोगों में से 1,789 लोगों की मौत हो चुकी है।’’ सोमवार को मृतकों का संख्या 1,408 थी। एनएचएस इंग्लैंड ने एक वक्तव्य में कहा कि मृतकों में 19 से 98 वर्ष की उम्र के लोग शामिल थे और 28 मरीजों को पहले से ही स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं थीं।
कोरोना के चलते यूरोप में 4,29,362 मामले (27,740 मौत), एशिया में (1,08,143 मामले, 3,878 मौत), अमेरिका और कनाडा में 1,71,896 मामले और 3,878 मौत, पश्चिम एशिया में 54,642 मामले, और 2,999 मौत, लातिन अमेरिका और कैरेबिया में 16,399 मामले और 417 मौत, अफ्रीका में 5,343 मामले और 170 मौत तथा ओशिनिया में 5,224 मामले और 22 मौत दर्ज की गई।
चाइनीज अकादमी ऑफ इंजीनियरिंग की सदस्य चेन वेई ने बताया कि अधिकारियों की मंजूरी के बाद, 16 मार्च को वुहान में टीके के क्लीनिकल परीक्षण का पहला चरण शुरू किया गया था। यह सुचारू रूप से चल रहा है और इसके नतीजे अप्रैल में प्रकाशित किए जाएंगे। इस बीच, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने चेतावनी दी है कि कोविड-19 को लेकर पूरा ध्यान जहां पश्चिमी यूरोप और उत्तर अमेरिका के सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्रों की ओर चला गया है वहीं एशिया और प्रशांत क्षेत्र में यह महामारी अभी समाप्त होने से बहुत दूर है।
बेल्जियम में कोरोना वायरस से संक्रमित 12 वर्षीय एक लड़की की मौत हो गई। यूरोप में 4,29,362 मामले (27,740 मौत), एशिया में (1,08,143 मामले, 3,878 मौत), अमेरिका और कनाडा में 1,71,896 मामले और 3,878 मौत, पश्चिम एशिया में 54,642 मामले, और 2,999 मौत, लातिन अमेरिका और कैरेबिया में 16,399 मामले और 417 मौत, अफ्रीका में 5,343 मामले और 170 मौत तथा ओशिनिया में 5,224 मामले और 22 मौत दर्ज की गई।
नेपाल में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन (बंद) की वजह से फंसे सैकड़े अमेरिकी मंगलवार को एक उड़ान के जरिए अपने देश वापस लौट गए। अमेरिकी सरकार ने कतर एयरवेज की एक उड़ान का इंतजाम किया था जो 302 अमेरिकियों को त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से वाशिंगटन लेकर गई। नेपाल में स्थित अमेरिकी दूतावास ने बताया कि एक अनुमान के मुताबिक देश में तीन से चार हजार अमेरिकी हैं और सभी अमेरिका वापस नहीं जाना चाहते हैं।
इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विदोदो ने कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत के मामलों में लगातार इजाफा के मद्देनजर मंगलवार को देश में आपातकाल की घोषणा की, लेकिन उन्होंने किसी राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन से इनकार कर दिया। राजधानी जकार्ता और अन्य प्रमुख शहरों में लॉकडाउन लागू नहीं करने पर विदोदो प्रशासन की कड़ी आलोचना हो रही है। इन शहरों में देश की करीब तीन करोड़ आबादी रहती है और इन्हीं से कोरोना वायरस से मौत के अधिकतर मामले सामने आए हैं।
तंजानिया में कोरोना वायरस से संक्रमित 49 वर्षीय व्यक्ति की मंगलवार को मौत हो गई। इस पूर्वी अफ्रीकी देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से यह पहली मौत है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। तंजानिया में 16 मार्च से कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। इस दौरान विदेशी यात्री और उनके संपर्क में आए लोग वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। अब तक एक व्यक्ति इलाज के बाद ठीक हुआ है।
यूरोपीय देशों ने इंसटेक्स तंत्र के तहत ईरान को मेडिकल उपकरण भेजे हैं। यह तंत्र ईरान पर अमेरिकी प्रतिबंधों से बचने के लिए बनाया गया था और इसके तहत पहली बार ईरान को सामान भेजा गया है। जर्मनी के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि फ्रांस, जर्मनी और ब्रिटेन ने पुष्टि की है कि उन्होंने इंसटेक्स के तहत पहली बार यूरोप से मेडिकल सामान का निर्यात ईरान किया है और यह सफल रहा है। ये सामान अब ईरान में है। करीब साल भर पहले ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी में इंसटेक्स बनाने का ऐलान किया था। बर्लिन ने कहा कि इंसटेक्स और उसका ईरानी समकक्ष एसटीएफआई और लेन-देन पर काम करेंगे तथा इस तंत्र का विस्तार करेंगे।
कोरोना वायरस के बीच लॉकडाउन के चलते लोग घरों में रहने को मजबूर हैं। ऐसे में फ्रांस में घरेलू हिंसा के मामले में वृद्धि आई है। राज्य की जेंडर इक्ववैलिटी सचिव मार्लाने शियाप्पा के मुताबिक एक सप्ताह में मामलों में 32% की वृद्धि हुई, पेरिस में 36% तक मामले बढ़ गए हैं।
स्पेन में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के संक्रमण से रिकार्ड 849 लोगों की मौत हो गई जिससे देश में इस महामारी से मृतकों की संख्या बढ़कर 8,189 हो गई है। सरकार ने मंगलवार को यह जानकारी दी। स्पेन में मृतकों के आंकड़े में कल कुछ कमी आई थी। पिछले 24 घंटे में 9,222 लोग इस वायरस से संक्रमित पाये गये हैं जिससे पुष्ट मामलों की कुल संख्या बढ़कर 94,417 हो गई है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने चेतावनी दी है कि कोविड-19 को लेकर पूरा ध्यान जहां पश्चिमी यूरोप और उत्तर अमेरिका के सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्रों की ओर चला गया है वहीं एशिया और प्रशांत क्षेत्र में यह महामारी अभी समाप्त होने से बहुत दूर है। एशिया और प्रशांत क्षेत्र के सभी स्तर पर सरकारों से वायरस से लड़ने के प्रयासों में लगे रहने का अनुरोध करते हुए डब्ल्यूएचओ के पश्चिम प्रशांत क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक डॉ ताकेशी कासाई ने कहा, ‘‘यह लड़ाई बहुत लंबी चलने वाली है और हम अपनी चौकसी में ढिलाई नहीं ला सकते। प्रत्येक नागरिक को उनके स्थानीय हालात के हिसाब से निपटना होगा।’’
एशिया की अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ रही वैश्विक महामारी कोरोना वायरस: विश्व बैंक वाशिंगटन, विश्व बैंक ने अनुमान जाहिर किया है कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण इस साल चीन तथा अन्य पूर्वी एशिया प्रशांत देशों में अर्थव्यवस्था की रफ्तार बहुत धीमी रहने वाली है जिससे लाखों लोग गरीबी की ओर चले जाएंगे।
देश में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए इंडोनेशिया ने अधिकांश विदेशी नागरिकों को देश में प्रवेश करने से माना कर दिया है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार इंडोनेशिया में वर्तमान में कोरोनोवायरस के कम से कम 1,414 मामले हैं।
न्यूज़ीलैंड में कोरोना से संक्रमित ज़्यादातर लोग युवा हैं। ताजा आंकड़ों के अनुसार न्यूज़ीलैंड में 26% लोगों की उम्र 20 से 29 वर्ष हैं वहीं ऑस्ट्रेलिया में 21% लोग जो संक्रमित हैं उनकी उम्र 20 से 29 वर्ष हैं।
दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका की हालत अब इटली जैसी हो गई है। अस्पताल में बेड की कमी है, मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टरों के पास सुरक्षा उपकरण और वेंटिलेटर की किल्लत पैदा हो रही है। हॉर्वर्ड में हेल्थ पॉलिसी के प्रोफेसर थॉमस साई ने कहा कि यहां केस लगातार बढ़ रहे हैं, अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या बढ़ रही है। आईसीयू में लोग बढ़ते जा रहे हैं, वेंटिलेटरों की जरूरत लगातार बढ़ रही है। अमेरिकी प्रशासन ने इन चुनौतियों के बीच कोरोना से निपटने के लिए तैयारी तेज कर दी है।
अमेरिका में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की चपेट में आकर 345 लोगों की मौत हो गई है, जबकि यहां 18000 नये मामले सामने आए हैं। इस लिहाज से अमेरिका में हर मिनट में लगभग 13 कोरोना के नये मरीज सामने आ रहे हैं।
दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड हवाई अड्डे पर छह सामान संचालकों को कोरोना पॉज़िटिव पाया गया है। सभी छह संक्रमित कर्मचारी केंटस के लिए काम करते है।
वेनेजुएला में आठ चीनी स्वास्थ्य विशेषज्ञों की एक टीम कोरोनोवायरस के खिलाफ अपनी लड़ाई में देश की मदद करने के लिए पहुंची है। इस बात कि जानकारी वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने दी है। वेनेजुएला के विदेश मंत्रालय ने कहा कि मेडिकल सप्लाई का एक शिपमेंट चीन से आया है। वेनेजुएला में कम से कम 135 कोरोनोवायरस से संक्रमित मामले हैं।
पिछले 24 घंटे में स्पेन में 913 मौतों के साथ मृतकों की संख्या 7000, इटली में 812 मौतों के साथ 11000 और फ्रांस में 418 मौतों के साथ मृतकों की संख्या 3000 के पार हो गई है। इस जानलेवा वायरस की वजह से दुनियाभर में अब तक साढ़े सात लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं।
कोरोना का संक्रमण पूरी दुनिया में तेजी से फैल रहा है। इस महामारी ने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया है। इसी को देखते हुए स्पेन ने एक आदेश जारी कर कहा है कि अंतिम संस्कार में तीन लोग से ज्यादा नहीं शामिल होंगे। वहीं, चीन में 48 ने मामले सामने आए हैं।
देश के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के अनुसार, सोमवार के अंत तक, 81,518 लोगों ने चीन में कोरोनावायरस से संक्रमित वहीं अबतक 3,305 की मौत हो चुकी है। चीन में इससे अबतक 76,052 लोग रिकवर हुए हैं।
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और उनके करीबी सलाहकारों को संसदीय मामलों पर एक सहयोगी के कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने के बाद आइसोलेशन में रखा गया है। प्रधानमंत्री के कार्यालय ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए एक बयान में कहा कि एहतियातन यह कदम उठाया गया है और जांच पूरी होने से पहले यह कदम उठाया गया है। बयान में कहा गया है, ‘‘महामारी की जांच पूरी होने तक और सभी तरह के संशय दूर होने तक प्रधानमंत्री ने निर्णय लिया है कि वह और उनके करीबी सहयोगी पृथक रहेंगे।’’ नेतन्याहू की दो सप्ताह पहले इस वायरस की जांच नेगेटिव आई थी।
इस खतरनाक के संक्रमण से सबसे ज्यादा लोग इटली, स्पेन, चीन, फ्रांस और यूएस में मारे गए हैं। अबतक इटली में 11,591, स्पेन में 7,716, चीन में 3,305, फ्रांस में 3,024 और यूएस में 3,003 लोगों की मौत हो गई है।